उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सुरभि सलोनी के संपादक दिनेश चक्रवर्ती को मिला "ग्रेट इंडियन एवॉर्ड" 

उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सुरभि सलोनी के संपादक दिनेश चक्रवर्ती को मिला "ग्रेट इंडियन एवॉर्ड" 

उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सुरभि सलोनी के संपादक दिनेश चक्रवर्ती को मिला "ग्रेट इंडियन एवॉर्ड" 


* संवाददाता

          मुंबई : मुंबई में हुए एक भव्य एवॉर्ड शो में उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सुरभि सलोनी के संपादक वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चक्रवर्ती को"ग्रेट इंडियन एवॉर्ड" प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। उन्हें यह एवॉर्ड दिल्ली के पूर्व सांसद, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता, कामगार कांग्रेस के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं परिसंघ के चेयरमैन डॉ. उदित राज, CISB के एमडी कृष्णा पिम्पले एवं टैक्स कमिश्नर सीमा जी ने प्रदान किया। 
    इस कार्यक्रम में "बिगबॉस -6" की प्रसिद्ध सहभागी  अर्चना गौतम , एन्ड टीवी पर प्रसारित हो रहे धारावहिक "एक महानायक डॉ. बी. आर. अम्बेडकर" में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का किरदार निभा रहे अथर्व, जगन्नाथ निवांगुने तथा अन्य को भी ग्रेट इंडियन एवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।