Mumbai में बार्ज का निर्माण , जलावतरण समारोह हुआ सम्पन्न

Mumbai में बार्ज का निर्माण , जलावतरण समारोह हुआ सम्पन्न

Mumbai में बार्ज का निर्माण , जलावतरण समारोह हुआ सम्पन्न

* संवाददाता

   भारत में पहली बार बार्ज का निर्माण मुंबई की एसआरसी मरीन इंजिनियर्स ने किया है। इसका जलावतरण मुंबई में रे रोड स्थित दारूखाना पावडर बंदर में किया गया। जलावतरण समारोह के दौरान अभ्युदय बैंक के अध्यक्ष संदीप घनदाट, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, मुंबई कांग्रेस सचिव राकेश पांडे और डीएचपी हैवी के प्रमुख भावेश गोयल, अमित मिश्रा तथा मुख्य निदेशक सनल नायर उपस्थित थे। 

इसकी डिजायन तेजस पंढरी, अभिमन्यु यादव, मयूर जुजम, हर्ष शुक्ला, अमोघ शुक्ला ने बनाई है। 9 महीने में मुंबई पोर्ट ट्रस्ट की जगह पर इसका निर्माण किया गया है।

  इस मौके पर डी.डी. त्रिपाठी, रमानाथ तिवारी, मोहन माली, गोखरण त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।एसआरसी मरीन इंजिनियर के निदेशक रमेश शुक्ला को उपस्थित जनों ने शुभकामनाएं दीं।