मालवणी के 5000 नागरिकों की दूषित पानी की समस्या का सांसद गोपाल शेट्टी ने किया निदान !

मालवणी के 5000 नागरिकों की दूषित पानी की समस्या का सांसद गोपाल शेट्टी ने किया निदान !

 मालवणी के 5000 नागरिकों की दूषित पानी की समस्या का सांसद गोपाल शेट्टी ने किया निदान !

- नई पाइप लाइन बिछाई गई

- कल सांसद गोपाल शेट्टी करेंगे उद्घाटन


* अमित मिश्रा

             मालाड : उत्तर मुम्बई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी के लगातार प्रयासों, महानगरपालिका के वरिष्ठ अधिकारियों संग की गई अनेक बैठकों तथा अनगिनत पत्र व्यवहार के बाद अब  गायकवाड़ नगर , एमएचबी कॉलोनी, मालवणी (मालाड) के लगभग 5000 निवासियों की कई वर्षों से चली आ रही दूषित-गंदे पानी की सप्लाई जैसी विकट समस्या का समाधान हो गया है। पूरी कॉलोनी में पानी की पुरानी पाइप लाइन मनपा ने बदल कर वहां नई पाइप लाइन बिछा दी है। सांसद गोपाल शेट्टी कल इसका उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद से पूरे परिसर में स्वच्छ पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी।
  बता दें कि इस मामले में म्हाडा अथॉरिटी ने 96.5 लाख रुपये की बकाया राशि मुंबई नगर निगम को सौंप दी है।  कल एमएचबी कॉलोनी, गायकवाड़ नगर, गेट नंबर 8, मालाड,  मालवणी में शाम 05:30 बजे इसका उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया है।