&TV कलाकारों ने अपनी माँ से सीखा ये  अनमोल पाठ  

&TV कलाकारों ने अपनी माँ से सीखा ये  अनमोल पाठ  

&TV कलाकारों ने अपनी माँ से सीखा ये  अनमोल पाठ  

* बॉलीवुड रिपोर्टर

      माँ और बच्चे के बीच का रिश्ता सबसे मजबूत होता है, जो माँ की शिक्षाओं और आदर्शों से बच्चे के भविष्य को आकार देता है। हम मदर्स डे मना रहे हैं और इसके साथ ही एण्डटीवी के कलाकारों ने अपनी माँ से सीखे जिन्दगी के अनमोल पाठ के बारे में बात की और यह भी बताया कि वे अपनी जिन्दगी में उन्हें कैसे अपनाते हैं। इन कलाकारों में शामिल हैं आयुध भानुशाली (कृष्णा, ‘दूसरी माँ’), योगेश त्रिपाठी (दरोगा हप्पू सिंह, ‘हप्पू की उलटन पलटन’) और शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी, ‘भाबीजी घर पर हैं’)।

   ‘दूसरी माँ‘ के कृष्णा, यानि आयुध भानुशाली ने कहा, ‘‘एक कहावत है कि, ‘‘भगवान हर जगह नहीं हो सकते और इसलिये उन्होंने माँ को बनाया है’’। मेरी माँ मेरे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है। आज एक इंसान के तौर पर मैं जो भी हूँ, उनकी शिक्षाओं के कारण हूँ। जिन्दगी को लेकर उनका उत्साह प्रभावित करने वाला है और उनकी सकारात्मकता बेजोड़ है; मेरी नजर में वह सबसे प्रगतिशील इंसान हैं। उनका अटूट आशावाद मुझे जिन्दगी का भरपूर साथ देने के लिये प्रेरित करता है। उनके निस्वार्थ स्वभाव के कारण हमारा परिवार एकजुट है और वह हम सभी की देखभाल में कभी चूक नहीं करती हैं। माँ स्वाभाविक रूप से परोपकारी होती है और अपने परिवार की जरूरतों को अपनी जरूरतों से ज्यादा महत्व देती है। मेरी माँ मेरी हमराज़ और मार्गदर्शक हैं। इस मदर्स डे पर मैं उन्हें हाथ से बने एक स्वादिष्ट चाॅकलेट केक से सरप्राइज देना चाहता हूँ। मेरी सुपरहीरो और मेरी जिन्दगी की सबसे बड़ी प्राॅब्लम-साॅल्वर को मैं मदर्स डे की शुभकामनायें देता हूँ।’’

‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के दरोगा हप्पू सिंह, यानि योगेश त्रिपाठी ने कहा, ‘‘मैं बचपन में अपने भाई से होड़ किया करता था, लेकिन मेरी माँ ने मुझे अपने प्रति सच्चा रहने की याद दिलाई। उन्होंने मुझे खुद से प्यार करना और विनम्रता सिखाई और तब से ही इन गुणों का मेरे जीवन में सबसे ज्यादा महत्व है। मैं आज जो कुछ भी हूँ, वह बनाने के लिये उनका मुझे पर कर्ज है। शैक्षणिक पृष्ठभूमि से आने के कारण मेरी माँ कठोर, लेकिन लगाव रखने वाली थीं और उन्होंने मुझे कड़ी मेहनत का महत्व और चीजों का मूल्य समझाया। यह गुण मैं अपने बच्चों को भी देने की कोशिश कर रहा हूँ। इस खास दिन मैं सभी माताओं को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। एक माँ को अपने बच्चों से जो असीम प्यार होता है, उसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती। आज हमें जिम्मेदार लोगों के रूप में ढालने का श्रेय सारी माताओं को ही जाता है। मदर्स डे की शुभकामनाएं!’’

   ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाबी, यानि शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘‘माँ प्रेरणा का स्रोत होती है, हमें बिना शर्त वाला प्यार और जिन्दगी के अनगिनत कई दूसरे सबक सिखाती है। मेरी माँ मेरे लिये रोल माॅडल और प्रेरणा रही हैं, निजी और पेशेवर, दोनों तरीकों से। उन्होंने मुझे हर स्थिति में आनंद लेने का तरीका दिखाया है और वह हमेशा मेरी सबसे करीबी दोस्त और सहयोगी रही हैं। वह मुझे समझ जाती हैं, तब भी, जब मेरे पास खुद को जाहिर करने के लिये शब्द नहीं होते हैं। मेरी जिन्दगी में जब भी मुश्किल पल आते हैं, मेरी माँ हमेशा राहत के अल्फाज़ सुनाती हैं और चुनौतियों से उभरने में मेरी मदद करती हैं। उन्होंने मुझे महत्वाकांक्षा और संतोष के बीच संतुलन पाने का महत्व समझाया है और यह गुण अब मैं अपनी बेटी को भी दे रही हूँ। मैंने बचपन से ही अपनी माँ को हर बाधा से मुस्कुराहट और आशाजनक नजरिये के साथ उभरते देखा है। इस खास दिन पर मैं खुद समेत सारी बेहतरीन माताओं (हंसती हैं) को मदर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाएं देती हूँ!’’ 

_देखिये ‘दूसरी माँ’ रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर!