कांदिवली में मेधावी छात्रों के  सत्कार समारोह में पहुंचे सांसद श्री गोपाल शेट्टी ....

कांदिवली में मेधावी छात्रों के  सत्कार समारोह में पहुंचे सांसद श्री गोपाल शेट्टी ....

कांदिवली में मेधावी छात्रों के  सत्कार समारोह में पहुंचे सांसद श्री गोपाल शेट्टी ....

_ पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव के आयोजन में विद्यार्थियों के साथ-साथ हजारों नागरिकों की जुटी भीड़

* अमित मिश्रा 

             कांदिवली :  भारतीय जनता पार्टी वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने मेधावी विद्यार्थियों और गुणी अध्यापक गुरुजनवृंद का भव्य सत्कार समारोह आयोजित किया। इस आयोजन में उत्तर मुंबई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी बतौर मुख्य अतिथि  विशेष रूप से उपस्थित हुए।

        विद्यार्थियों एवम् अध्यापकों के सत्कार का यह अनूठा और प्रेरणादायक कार्यक्रम पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव के कार्यालय परिसर , वृंदावन, न्यु लिंक रोड, कांदिवली-पश्चिम में आयोजित किया गया था।

      कार्यक्रम में सांसद श्री शेट्टी ने विद्यार्थियों और अध्यापकों का सत्कार किया। उन्होंने विद्यार्थियों को विशेष प्रयास कर जीवन में कामयाबी हासिल करने और शहर का नाम रौशन करने के हौंसले के साथ साथ महत्वपूर्ण टिप्स भी दी। सांसद श्री शेट्टी ने इन मेधावी विद्यार्थियों के अध्यापकों के प्रयासों और कृतित्व की भी प्रशंसा की। 

      इस यादगार अवसर पर सांसद श्री गोपाल शेट्टी के साथ पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव, श्री युनुस खान, श्री दीपक उर्फ बाला तावडे, श्री बाबा सिंह, श्री संजय सिंह, श्री प्रमोद घाग तथा श्री मुकेश चौधरी के अलावा मंडल और वॉर्ड के सभी पदाधिकारी , कार्यकर्ता तथा भारी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।