भाबीजी घर पर हैं : नई पड़ोसन कालिंदी अपनी चतुराई और सुंदरता से टीका का चुराएगी दिल !

भाबीजी घर पर हैं : नई पड़ोसन कालिंदी अपनी चतुराई और सुंदरता से टीका का चुराएगी दिल !

भाबीजी घर पर हैं : नई पड़ोसन कालिंदी अपनी चतुराई और सुंदरता से टीका का चुराएगी दिल !

* बॉलीवुड रिपोर्टर

  एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के साथ एक बार फिर हंस-हंस कर लोट-पोट होने के लिये तैयार हो जाईये, क्योंकि माॅडर्न काॅलोनी में एक नई पड़ोसन कालिंदी की एंट्री से एक रोमांचक मोड़ आने वाला है। यू ंतो माॅडर्न काॅलोनी के निवासी हमेशा ही अनीता भाबी (विदिशा श्रीवास्तव) की खूबसूरती के दीवाने रहे हैं, लेकिन उनकी नई पड़ोसन कालिंदी अपनी चतुराई और सुंदरता से सभी लोगों, खासतौर से टीका का दिल चुरा लेगी।

   आगामी कहानी के बारे में बताते हुये विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख द्वारा अभिनीत) ने कहा, ‘‘हप्पू (योगेश त्रिपाठी) कालिंदी नाम की एक महिला के रूप में अंडरकवर होकर अपने एक सीक्रेट मिशन को पूरा करने के लिये माॅडर्न काॅलोनी में रहने के लिये आता है। उसका मकसद समीर नाम के एक आतंकी को गुमराह कर उसे रोमांस के जाल में फंसाना और एक बम के साथ उसे रंगे हाथों पकड़ना है। इस बीच, टीका (वैभव माथुर), जोकि डिप्रेशन से जूझ रहा है, खुदकुशी करने की कोशिश करता है। उसकी मदद करने के लिये सक्सेना (सानंद वर्मा) उसे एक हमसफर ढूंढने की सलाह देता है। बहुत सोच-विचार करने के बाद विभूति और तिवारी (रोहिताश्व गौड़) फैसला करते हैं कि कालिंदी, टीका के लिये बिल्कुल सही रहेगी। टीका कालिंदी की खूबसूरती पर फिदा है और उससे शादी करना चाहता है। वे कालिंदी के पास टीका की ओर से शादी का प्रस्ताव लेकर जाते हैं, लेकिन हप्पू (कालिंदी के रूप में) अपने मिशन एवं पहचान को बचाने के लिये कालिंदी के परिवार के बारे में एक झूठी कहानी गढ़ता है और कहता है कि जब तक उसकी बड़ी बहन की शादी नहीं हो जाती, वह शादी नहीं करेगी। यह सुनकर सभी की उम्मीदों पर पानी फिर जाता है , क्योंकि उन्हें लगता है कि उसकी बड़ी बहन की शादी नामुमकिन है और इसलिये टीका की शादी भी नहीं हो सकती है। एक बार फिर, टीका खुदकुशी करने का फैसला करता है।‘‘

  विदिशा श्रीवास्तव, ऊर्फ अनीता भाबी ने कहा, ‘‘टीका को बचाने के लिये, वे लोग हप्पू को उसी समय अगवा कर लेते हैं, जब वह आतंकवादी को पकड़ने ही वाला होता है। इससे आतंकवादी भागने का मौका मिल जाता है। दर्शकों को यह कहानी देखकर बहुत मजा आयेगा और उम्मीद है कि वे बेसेब्री से इसका इंतजार करेगा। उनके लिये यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या कालिंदी आतंकवादी को अपनी चाल में फंसाने में कामयाब हो पायेगी या उसे टीका से शादी रचानी पड़ेगी।‘‘ 

   देखते रहिये अपना पसंदीदा शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10ः30 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!