चारकोप कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फाउन्डेशन ने योग दिवस का भव्य आयोजन किया ....

चारकोप कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फाउन्डेशन ने योग दिवस का भव्य आयोजन किया ....

चारकोप कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फाउन्डेशन ने योग दिवस का भव्य आयोजन किया ....

* संवाददाता

          कांदिवली : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस निमित्त मशहूर संस्था चारकोप कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फाउन्डेशन ने  योग दिवस का भव्य आयोजन किया।

   इस अवसर पर मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने सभी नागरिकों को नियमित योग करने का संदेश देते हुए कहा कि योग करने से हमें शारीरिक तथा मानसिक लाभ मिलता है। योग , मांसपेशियों को पुष्ट करता है। योग करने से शरीर स्वस्थ, निरोग और बलवान बनता है । योगाभ्यास करने से कई रोगों से लड़ने की शक्ति मिलती है। कई योगासन शारीरिक बीमारियों या दर्द को कम करने के लिए उपयोगी हैं। इसलिए सभी लोग हर रोज योग करें।

    योगा ऑन स्ट्रीट के इस विशेष आयोजन में चारकोप विधानसभा के विधायक योगेश सागर, वार्ड क्रमांक 31 के कार्यसम्राट पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव तथा मंडल अध्यक्ष दीपक उर्फ बाला तावड़े सहित सैकड़ों स्थानीय नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता और उत्साह से इस आयोजन में हिस्सा लिया।