चैलेंजर्स - 2022 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन : सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने विजेताओं को दी ट्रॉफी, किया सम्मानित

चैलेंजर्स - 2022 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन : सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने विजेताओं को दी ट्रॉफी, किया सम्मानित

चैलेंजर्स - 2022 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन : सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने विजेताओं को दी ट्रॉफी, किया सम्मानित

- मुंबई पुलिस की QRT टीम बनी विजेता...


* अमित मिश्रा

पोइसर जिमखाना, क्राइम मिशन और द टुडे न्यूज़ द्वारा ट्रॉफी " चैलेंजर्स - 2022" क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यहां पर प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पुलिस, रेलवे पुलिस, डॉक्टर और अभिनेताओं से युक्त सशक्त टीमों ने इस मेगा क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।  

बता दें कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला मुकाबला प्रिंट मीडिया और डीसीपी जोन 12 की टीमों के बीच हुआ। नॉकआउट आधार पर खेले गए इस टूर्नामेंट में 4 टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। जिसमें एक्टर्स की टीम और क्विक रिस्पांस टीम यानि क्यूआरटी के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबले में क्यूआरटी की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बाजी मार ली और एक्टर्स की टीम को हराकर ट्रॉफी चैलेंजर्स 2022 पर कब्ज़ा कर लिया।

इस क्रिकेट टूर्नामेंट में सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने विजेता और उप- विजेता टीम को ट्रॉफी देकर  टीम व सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया ।  इसके अलावा उत्कृष्ट बल्लेबाज, उत्कृष्ट गेंदबाज और उत्कृष्ट खिलाड़ी को भी ट्रॉफी देकर श्री शेट्टी ने सबका  उत्साह बढ़ाया।

  ये गौरवशाली टूर्नामेंट व पारितोषिक वितरण समारोह कार्यक्रम मार्गदर्शक व प्रमुख अतिथि सांसद श्री गोपाल शेट्टी , पोइसर जिमखाना के अध्यक्ष श्री मुकेश भंडारी, उपाध्यक्ष श्री करुणाकर शेट्टी, जनरल सेक्रेटरी श्री निषाद कोरा, सेक्रेटरी श्री मनन पारेख, क्राइम मिशन के श्री दत्ता प्रसाद और द टुड़े न्यूज से दृप्ती झा आदि के सहयोग से हुआ और बेहद सफल रहा।