घोसालकर ट्रॉफी के लिए दहिसर में हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता दिनबदिन हो रही है और अधिक रोचक !

घोसालकर ट्रॉफी के लिए दहिसर में हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता दिनबदिन हो रही है और अधिक रोचक !

घोसालकर ट्रॉफी के लिए दहिसर में हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता दिनबदिन हो रही है और अधिक रोचक ...!

* अमित मिश्रा

     दहिसर : 'घोसालकर ट्रॉफी ' के लिए दहिसर के डीएससी ग्राउंड पर हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता के 9वें मैच में गांवदेवी क्रिकेट क्लब ने रिजेंट क्रिकेट क्लब पर रोचक जीत दर्ज की। रिजेंट क्लब ने इस मैच में 7 विकेट खोकर 20 ओवरों में कुल 156 रन बनाए थे। जिसके जवाब में गांवदेवी क्रिकेट क्लब ने 17 ओवरों में मात्र एक विकेट खोकर 157 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया और 9 विकेट से जीत दर्ज करते हुए दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।
   इस मैच के टॉप बैट्समैन रहे तथागत शर्मा ( 49 गेंदों पर 73 रन), काविश तेलगे ( 46 गेंदों पर 62 रन) तथा कृषिव पंड्या ( 33 गेंदों पर 41 रन)।
   इसी प्रकार मैच में टॉप बॉलर रहे कृषिव गांधी ( 4 - 25 -2),  देवेश एम ( 4 - 17- 1 ) तथा आशीष बंगेरा ( 4 - 40 - 1 )।

   इसी दिन हुआ अगला 10 वां सनसनीखेज मैच भी बेहद रोचक और दर्शकों के पूर्ण उत्साह का गवाह बना। मैच में ये भिड़ंत एक्वेरिया कोल्ट्स और अवर्स क्रिकेट एकेडमी के बीच हुई। इस मैच में एक्वेरिया कोल्ट्स ने 20 ओवरों में मात्र 3 विकेट खोकर कुल 234 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। इसका जवाब देने पिच पर उतरी अवर्स क्रिकेट एकेडमी की टीम 16.4 ओवर में ही सभी विकेट खोकर मात्र 130 रनों पर सिमट गई। इस मैच में एक्वेरिया कोल्ट्स ने 130 रनों से दनदनाती जीत करते हुए मैच के साथ-साथ दर्शकों का दिल भी जीत लिया।
  इस मैच के टॉप बैट्समैन रहे कियान नायर ( 78 रन 44 गेंदों पर),  कियान पी ( 64 रन 48 गेंदों पर)  तथा दर्श माटले ( 43 रन 30 गेंदों पर) ।
  इस प्रशंसनीय और दिल धड़काने वाले जोशपूर्ण मैच के टॉप गेंदबाज थे स्वयं मोठे ( 2.4 - 7 - 3),  प्रशम सेठ ( 2- 11 - 2)  तथा सर्वज्ञ यादव ( 2 - 11 - 1) ।