दहिसर स्टेशन के सौंदर्यीकरण और सुविधाओं की मांग करते हुए विधायक मनीषाताई चौधरी ने रेल राज्य मंत्री को सौंपा पत्र

दहिसर स्टेशन के सौंदर्यीकरण और सुविधाओं की मांग करते हुए विधायक मनीषाताई चौधरी ने रेल राज्य मंत्री को सौंपा पत्र

दहिसर स्टेशन के सौंदर्यीकरण और सुविधाओं की मांग करते हुए विधायक मनीषाताई चौधरी ने रेल राज्य मंत्री को सौंपा पत्र


* अमित मिश्रा

     दहिसर : दहिसर विधानसभा की भाजपा विधायक मनीषाताई चौधरी ने दहिसर रेल्वे स्टेशन पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने , परिसर के बाहरी हिस्से का सौंदर्यीकरण और रेलवे सीमा के भीतर रहनेवाले निवासियों की झुग्गियों के पुनर्वास की मांग करते हुए रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे को एक मांगपत्र सौंपा है । 

   विधायक मनीषाताई ने रेल राज्य मंत्री श्री दानवे को पत्र सौंपते हुए कहा कि दहिसर रेलवे सीमा के भीतर रहनेवाले निवासियों की झुग्गियों का पुनर्वास आवश्यक है और दहिसर स्टेशन के बगल में खुली जगह का सौंदर्यीकरण करने की दिशा में भी रेल मंत्रालय आवश्यक कदम उठाए । इसके साथ-साथ रेलवे तथा यात्रियों की सुविधा को लेकर विधायक मनीषा ताई ने कई अन्य बातों का भी पत्र में उल्लेख किया है ।

   भाजपा वार्ड नंबर 7 के अध्यक्ष गिरीश खरे के अनुसार रेल राज्य मंत्री श्री दानवे से मुलाकात और उन्हें मांग पत्र सौंपने के अवसर पर दहिसर गांव के स्थानीय नागरिक और भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।