नवऊर्जा फाउंडेशन आयोजित श्रीरामकथा में श्री राम जन्म उत्सव प्रसंग , पहुंचे शहर के दिग्गज

नवऊर्जा फाउंडेशन आयोजित श्रीरामकथा में श्री राम जन्म उत्सव प्रसंग , पहुंचे शहर के दिग्गज

नवऊर्जा फाउंडेशन आयोजित श्रीरामकथा में श्री राम जन्म उत्सव प्रसंग , पहुंचे शहर के दिग्गज

- पूर्व नगरसेवक विनोद मिश्रा के प्रयासों से राममय हुआ मालाड

* अमित मिश्रा

     मालाड (मुंबई ) 26 दिसंबर : नव ऊर्जा फाउंडेशन के तत्वावधान में पूर्व नगरसेवक विनोद मिश्रा के मार्गदर्शन और नेतृत्व में मानस परिवार द्वारा मालाड में श्रीराम कथा का भव्य और दिव्य आयोजन किया गया है। अप्पा पाड़ा, कुरार गांव, मालाड (पूर्व) स्थित महर्षि बुवा साळवी मैदान में आयोजित श्री राम कथा में व्यासपीठ पर पद्मविभूषण स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के श्रीमुख से उद्धृत श्री रामकथा के श्रवण का हजारों रामभक्त हर रोज लाभ  उठा रहे हैं।

   आज श्रीराम कथा के चौथे दिन (मंगलवार) को श्री राम जन्म  की अद्भुत कथा प्रस्तुत हुई और श्री राम जन्म उत्सव  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री राम जन्मोत्सव कथा से वहां उपस्थित सभी भक्त भाव-विभोर हो गए।

    मंगलवार की श्रीराम कथा में विधायक असलम शेख,  प्रेम शुक्ल ( भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता), आचार्य पवन त्रिपाठी (उपाध्यक्ष, भाजपा मुंबई) , वरिष्ठ शिवसेना नेता विक्रम प्रताप सिंह, कामगार नेता अभिजीत राणे (संस्थापक -धडक कामगार युनियन) , बाला साहेब वाघचौरे (मुख्य कार्यकारी अधिकारी-आरे ), श्रीमती शोभा राउल (पूर्व महापौर ) , मनीष वालुंज (सहा. आयुक्त , के-पूर्व ) , नागजीभाई रीटा (विकासक) ,चन्द्रशेखर शुक्ल तथा गायिका मधुश्री विशेष रूप से उपस्थित रहे।