विकास कार्यों के अनवरत सिलसिलों से पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव वार्ड 31 को "आदर्श वार्ड" बनाने में जुटे

विकास कार्यों के अनवरत सिलसिलों से पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव वार्ड 31 को "आदर्श वार्ड" बनाने में जुटे

विकास कार्यों के अनवरत सिलसिलों से पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव वार्ड 31 को "आदर्श वार्ड" बनाने में जुटे

* अमित मिश्रा

      कांदिवली : कांदिवली पश्चिम स्थित वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव के प्रयास से होने जा रहे जय भारत सत्य सेवा सोसाइटी (संंजय नगर) में 

   मल:निस्सारण वाहिनी डालने व सिमेंटीकरण के विकास कार्य का भूमिपूजन स्थानीय रहिवासियों की उपस्थिती में संपन्न हुआ  ।

   इसके साथ-साथ पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव ने अपने वार्ड की प्रसिद्ध शिवनेरी चाल के पास चल रहे नाले के कार्य का औचक निरीक्षण भी किया।

   उन्होंने उस कार्य में लगे लोगों का मार्गदर्शन करते हुए उनसे कहा कि काम तेजी से करते हुए इसे समय पर पूरा करें । काम की क्वालिटी में कहीं से शिकायत नहीं होनी चाहिए इसका वे सभी पूरा ध्यान रखें।