पुरानी पेंशन की बहाली समेत 18 सूत्रीय मांगों के साथ प्राथमिक शिक्षक संघ बदलापुर के पदाधिकारियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

पुरानी पेंशन की बहाली समेत 18 सूत्रीय मांगों के साथ प्राथमिक शिक्षक संघ बदलापुर के पदाधिकारियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

पुरानी पेंशन की बहाली समेत 18 सूत्रीय मांगों के साथ प्राथमिक शिक्षक संघ बदलापुर के पदाधिकारियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

* संवाददाता

     जौनपुर :  पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ बदलापुर इकाई के पदाधिकारियों व शिक्षकों ने सोमवार को बदलापुर के विधायक रमेशचन्द्र मिश्रा को एक ज्ञापन सौंपा।

   संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डा. दिनेश चंद्र‌ शर्मा के आह्वान पर चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में 10 से 15 अगस्त के बीच जनपद के सभी विधायकों व सांसदों को ज्ञापन सौपा जाना है।

  ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर संगठन लम्बे समय से आंदोलनरत है।‌ समस्याओं का निराकरण न होने की दशा में आगामी 4 सितम्बर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर मे धरना दिया जाएगा और सितम्बर माह के अंत में शिक्षा निदेशालय निशातगंज , लखनऊ में बड़ी संख्या में शिक्षक अपनी मांगों को लेकर आंदोलन‌ करेंगे।

   पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ बदलापुर इकाई के ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह‌ ने बताया  कि मांग पत्र में पुरानी पेंशन, शिक्षकों को राजकीय कर्मचारियों की भांति कैशलेस चिकित्सा व उपार्जित अवकाश, पदोन्नति तिथि से 17140 वेतनमान, द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकर अवकाश, प्रोन्नति अवकाश तथा अध्ययन अवकाश आदि‌  मांगें शामिल हैं।

     इस मौके पर तहसील प्रभारी अनिल कुमार पांडेय, प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद यादव, मंत्री दिवाकर दूबे, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक उपाध्यक्ष राजीव कुमार पांडेय, अनिल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष बजरंग बहादुर गुप्ता, उमेश चतुर्वेदी, सुनील कुमार चतुर्वेदी, जयप्रकाश तिवारी, दिनेश कुमार यादव, सुनील कुमार मिश्रा, रवि कुमार प्रजापति, सत्यप्रकाश दूबे, राजेश कुमार मिश्रा, आशीष पांडेय, गुरु दयाल सिंह, उत्कर्ष सिंह, विपुल पाल, प्रवेश वर्मा, बाल किशोर वर्मा तथा सुभाष गुप्ता सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

    विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने सबको आश्वस्त  किया कि उनकी मांगों को विधान सभा में उठाया जाएगा ।शिक्षकों की सभी मांगों को पूरा कराने के लिए जो भी सम्भव होगा, वह वे करने को हमेशा तत्पर रहेंगे।