दहिसर की विभिन्न समस्याओं को सुलझाने की मांग के साथ शिवसेना का आर 'उत्तर' मनपा कार्यालय पर धड़क मोर्चा !

दहिसर की विभिन्न समस्याओं को सुलझाने की मांग के साथ शिवसेना का आर 'उत्तर' मनपा कार्यालय पर धड़क मोर्चा !

दहिसर की विभिन्न समस्याओं को सुलझाने की मांग के साथ शिवसेना का आर 'उत्तर' मनपा कार्यालय पर धड़क मोर्चा !

- भूषण पाटिल सहित अन्य कॉंग्रेस नेताओं तथा कार्यकर्ताओं का रहा पूर्ण साथ और समर्थन 

* अमित मिश्रा

    बोरीवली : दहिसर विधानसभा परिसर की जर्जर-खराब सड़कों, अधूरे सड़क निर्माण ,भारी यातायात से जुड़ी समस्या से नागरिकों को हो रही परेशानी , नालों की अधूरी सफाई, नालों के अधूरे निर्माण एवं नालियों से अधूरे जल निकासी प्रबंध के खिलाफ शिवसेना ( उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने कांग्रेस पार्टी के पूर्ण सहयोग और समर्थन से दहिसर (पूर्व) आनंद नगर मेट्रो स्टेशन, शिव मंदिर के पास से आर/उत्तर प्रभाग कार्यालय तक धड़क मोर्चा निकाला। 

  इस विशाल मोर्चे में पूर्व विधायक विनोद घोसालकर, विधायक विलास पोतनीस , मुम्बई काँग्रेस के उपाध्यक्ष भूषण पाटिल तथा मुम्बई काँग्रेस सचिव राजेश निर्मल सहित शिवसेना ( उ.बा.ठा.) और कॉंग्रेस के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय नागरिकों ने भारी संख्या में भाग लिया।