भायंदर में गणेशोत्सव के दौरान कवि सम्मेलन का आयोजन

भायंदर में गणेशोत्सव के दौरान कवि सम्मेलन का आयोजन

भायंदर में गणेशोत्सव के दौरान कवि सम्मेलन का आयोजन

* संवाददाता

    भायंदर : आज का आदमी अपना ही भक्त है यारों, हर रुपए में गरीबों का रक्त है यारों.... भायंदर पूर्व के जेसल पार्क स्थित प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र द्वारा आयोजित गणेश उत्सव के दौरान आयोजित कवि सम्मेलन के अध्यक्ष पद से काव्य पाठ करते हुए देश के प्रख्यात साहित्यकार डॉ. सुधाकर मिश्र ने उपरोक्त बातें कही।

   कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. कृपाशंकर मिश्र ने चंद्रयान विजय पर बड़ी अच्छी कविता सुनाई। काव्य पाठ करने वाले प्रमुख लोगों में डॉ. उमेश चंद्र शुक्ल, शिव प्रकाश जौनपुरी, अवधेश विश्वकर्मा, शिवपूजन सिंह, अरुण दुबे, श्रीनाथ शर्मा, अमरनाथ द्विवेदी, माताकृपाल उपाध्याय, डॉ. मृदुला तिवारी, अजीत सिंह, विजय नाथ मिश्र, उपेंद्र पांडे तथा अल्हड़ असरदार का समावेश था।

  कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में एडवोकेट आर.जे  मिश्र, वेद प्रकाश सिंह, अभयराज चौबे, बृजेश तिवारी, मनोज मिश्र तथा प्रोफेसर बी.के. दुबे उपस्थित रहे।

   कार्यक्रम का सुंदर संचालन वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने और अंत में कार्यक्रम के संयोजक ओंकारनाथ मिश्र ने समस्त उपस्थित लोगों के प्रति आभार प्रदर्शित किया।