पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे द्वारा होली मिलन एवं हल्दी कुमकुम सहित विभिन्न समारोहों का भव्य आयोजन 10 मार्च को

पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे द्वारा होली मिलन एवं हल्दी कुमकुम सहित विभिन्न समारोहों का भव्य आयोजन 10 मार्च को

पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे द्वारा होली मिलन एवं हल्दी कुमकुम सहित विभिन्न समारोहों का भव्य आयोजन 10 मार्च को


*अमित मिश्रा

     भाईंदर : यहां की पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे ने छत्रपति श्री शिवाजी महाराज जयंती निमित्त आयोजित किए जानेवाले विभिन्न कार्यक्रमों के सिलसिले अंतर्गत होली मिलन समारोह , हल्दी कुमकुम समारोह सहित अन्य लोकार्पण कार्यक्रम 10 मार्च को आयोजित किया है।
   इसी आयोजन के दौरान पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे की नगरसेवक निधि से निर्मित "अंबे माता वरिष्ठ नागरिक केंद्र एवं वाचनालय" तथा फव्वारा एवं सौंदर्यीकरण का उद्घाटन ( लोकार्पण ) भी होगा।  

  शिवसेना के प्रवक्ता तथा वरिष्ठ समाजसेवी शैलेश पांडे ने बताया कि शुक्रवार दिनांक 10 मार्च 2023 को शाम 5:00 बजे से आयोजित होने जा रहा यह भव्य कार्यक्रम अंबे माता वरिष्ठ नागरिक केंद्र व वाचनालय परिसर ,सोनम आकाश व सोनम आकांक्षा बिल्डिंग के सामने ,फेस नंबर 8 ,न्यू गोल्डन नेस्ट कॉम्प्लेक्स, महालक्ष्मी स्वीट्स के अंदर, अंबे माता मंदिर के पास , भाईंदर पूर्व  में होगा। जिसमें क्षेत्र के कई बड़े नेता,  शिवसैनिक, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यवसायी तथा भारी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहेंगे।