Modi@9 सांसद गोपाल शेट्टी ने महा जनसंपर्क अभियान अंतर्गत आयोजित जाहिर सभा में की शिरकत

Modi@9 सांसद गोपाल शेट्टी ने महा जनसंपर्क अभियान अंतर्गत आयोजित जाहिर सभा में की शिरकत

Modi@9 सांसद गोपाल शेट्टी ने महा जनसंपर्क अभियान अंतर्गत आयोजित जाहिर सभा में की शिरकत

* अमित मिश्रा

      बोरीवली: भारत के यशस्वी और बेहद लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफल 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश भर में सभाओं का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इन सभाओं में केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों और सफल प्रयासों को जनता तक पहुंचाया जा रहा है। इसी कड़ी में महा जनसंपर्क अभियान अंतर्गत भाजपा उत्तर मुंबई के द्वारा ओपन कन्वहेंशन सेंटर, न्यु लिंक रोड, बोरीवली पश्चिम में जाहिर सभा का आयोजन हुआ, जिसमें उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी ने विशेष रूप से शिरकत की।

  इस विशाल सभा में भाजपा मुंबई के अध्यक्ष व एड. आशीष शेलार , बोरीवली के विधायक सुनील राणे, दहिसर की विधायक श्रीमती मनीषा ताई चौधरी, चारकोप के विधायक योगेश सागर और कांदिवली के विधायक अतुल भातखलकर उपस्थित रहे और इन सभी वरिष्ठ नेताओं ने वहां भारी संख्या में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

     इस  सभा का सफल आयोजन जिला के अध्यक्ष गणेश खणकर, महामंत्री बाबा सिंह, दिलीप पंडित, निखिल व्यास और अन्य सभी पदाधिकारियों ने मिलकर किया था। इस सभा में उत्तर मुंबई जिला के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।