35 करोड़ पौधारोपण कर उत्तर प्रदेश में वन महोत्सव सफल कराने की मुहिम का एक्शन प्लान तैयार

35 करोड़ पौधारोपण कर उत्तर प्रदेश में वन महोत्सव सफल कराने की मुहिम का एक्शन प्लान तैयार

35 करोड़ पौधारोपण कर उत्तर प्रदेश में वन महोत्सव सफल कराने की मुहिम का एक्शन प्लान तैयार ...
_ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों संग की विशेष बैठक, दिया उचित दिशानिर्देश

* संवाददाता

   लखनऊ : लखनऊ स्थित लोक भवन में मंत्रिमंडल की एक विशेष बैठक हुई जिसमें  वन महोत्सव-2023 के सफल आयोजन की कार्य योजना पर विचार-विमर्श कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
   मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में वर्षाकाल प्रारम्भ हो चुका है। इस वर्ष ‘वन महोत्सव’ के रूप में बृहद स्वरूप में पौधारोपण अभियान हो और इस मुहिम में 35 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य लेकर प्रत्येक विभाग, संस्थान एवं नागरिक को प्रयास करना होगा। वन विभाग द्वारा विभागवार पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। मंडलवार लक्ष्य भी तय किए गए हैं। 
   मुख्यमंत्री श्री योगी ने यह भी कहा कि15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक साथ पांच करोड़ पौधे लगाए जाने की तैयारी की जाए।

  मुख्यमंत्री श्री योगी ने स्पष्ट किया कि विगत 01 से 07 जुलाई तक आयोजित जागरूकता सप्ताह के दौरान आमजन में अत्यधिक उत्साह देखा गया है। यह उत्साह इस वर्ष के ‘वन महोत्सव’ को सफल बनाने का आधार बनेगा।
 आमजन की अधिकाधिक सहभागिता से ही ‘हरित उत्तर प्रदेश’ का लक्ष्य पूरा हो सकेगा। विद्यालयों में प्रभात फेरी, स्लोगन, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, दीवार पर लेखन जैसे कार्यक्रम भी सतत जारी रखे जाने के मुख्यमंत्री श्री योगी ने स्पष्ट निर्देश दिए।