मरीना कल्चरल परिवार द्वारा मालाड में रामलीला का भव्य आयोजन हुआ

मरीना कल्चरल परिवार द्वारा मालाड में रामलीला का भव्य आयोजन हुआ

 मरीना कल्चरल परिवार द्वारा मालाड में रामलीला का भव्य आयोजन हुआ

* संवाददाता

 
             मुंबई : मरीना कल्चरल परिवार  द्वारा मरीना एनक्लेव, जनकल्याण नगर, मालाड वेस्ट में आयोजित रामलीला और रावन-दहन के शानदार कार्यक्रम में महिला कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ हिस्सा लेकर कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाया।

   रामलीला की रूपरेखा से लेकर , कलाकारों की रिहर्सल, वेशभूषा, रामलीला मंचन,श्रीराम शोभायात्रा, रावण दहन और अन्य कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए संस्था से जुड़े लोगों के परिवार की महिलांओं व बेटीयों ने अथक मेहनत की।

    पवित्र ग्रंथ "श्रीरामचरितमानस" से प्रेरित "मरीना-रामलीला" में मौजूद हजार से ज्यादा दर्शकों ने एकटक मंत्रमुग्ध होकर रामलीला देखी और कलाकारों  को खूब सराहा ।

     इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मातृशक्ति से संजीवनी सुनील शर्मा, एकता राजेश अंगरल , दर्शना प्रशांत गुप्ता , भारती अमित शर्मा, मालविका रमन गुप्ता, अंकिता नारायण चौधरी, सोमिता रोहित साह, हैप्पी दुष्यंत शर्मा, अंजलि मनोज गर्ग, डॉली रवित त्यागी, मेघा समीर आहूजा, किरण नीलेश छाबरिया, विधि विशाल मिस्त्री, जागृति ओमकार खानविलकर, लक्ष्मी विनोद मोहता, मृणालिनी नवीन जालान,नयना दिनेश कारिया आदि ने विशेष योगदान दिया ।

      सिनीयर सिटीजन बीरेंद्र सिंह, श्रीकांत गायकवाड़ और महेश शाह ने मौजूद अतिथियों क्रमशः डॉ. केशव शर्मा, भूषण वाडे और अर्चना वाडे को शाल, श्रीफल देकर सम्मानित किया।   

    इस बेहद  सफल आयोजन में मातृशक्ति के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर पुरुष वर्ग ने भी अपना योगदान दिया।