&TV स्टार विदिशा श्रीवास्तव का शानदार बर्थ-डे सेलीब्रेशन...

&TV स्टार विदिशा श्रीवास्तव का शानदार बर्थ-डे सेलीब्रेशन...

&TV स्टार विदिशा श्रीवास्तव का शानदार बर्थ-डे सेलीब्रेशन...

_आभार, हास्य और सरप्राइज से भरपूर रहा दिन 

* बॉलीवुड रिपोर्टर

     एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अनीता भाबी का किरदार निभा रहीं विदिशा श्रीवास्तव ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया। इस साल के अपने बर्थडे सेलीब्रेशन के बारे में बताते हुये विदिशा ने कहा, ‘‘मैं सादगीपूर्ण तरीके से और अपने करीबी लोगों के साथ जन्मदिन मनाना पसंद करती हूं। मेरे लिये बर्थडे मनाने का सबसे अच्छा तरीका है दिन भर काम करना और उसके बाद रात को अपने प्रियजनों के साथ डिनर करना। इस साल मेरे जन्मदिन की शुरूआत मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ हुई, जहां मैंने मुझे मिली हर चीज और आशीर्वाद के लिये भगवान का शुक्रिया अदा किया। इसके बाद, ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की शूटिंग के दौरान मेरे सह-कलाकारों ने मुझे केक देकर सरप्राइज दिया और हमने एकसाथ बैठकर लंच का आनंद उठाया। हमने सेट पर मेरे सफर को याद किया। हमने इस बात पर भी चर्चा की कि पिछला एक साल वाकई में कितनी जल्दी गुजर गया। घर आने के बाद, मैं अपने दोस्तों एवं परिवार वालों द्वारा दी गई सरप्राइज बर्थडे पार्टी देखकर दंग रह गई। यहां पर मेरे सभी प्यारे लोग एकसाथ आये हुये थे और इनमें से कुछ लोग ऐसे थे, जिनसे मैं कई सालों से नहीं मिल पाई थी। उनका इतना सारा प्यार, पर्सनलाइज्ड केक और खुशनुमा यादों से की गई सजावट देखकर मेरा दिल भर आया। मैंने इस दिन का पूरा आनंद उठाया और अपनी खुशी को बयां करने के लिये मेरे पास शब्द नहीं हैं। इससे ज्यादा मुझे और क्या चाहिये था।‘‘

    उन्होंने आगे कहा, ‘‘हाल ही में बीते अपने बर्थडे को लेकर मैं अभी भी रोमांचित हूं। बर्थडे वीक की तरह ही मेरे जन्मदिन का उत्सव भी बेहद शानदार रहा। मेरे पुराने बर्थडेज और इस जन्मदिन में बस एक अंतर है और वह यह कि अब बर्थडे को लेकर मेरी अवधारणा मैच्योर हो गई है। पहले मैं बर्थडे पर बड़ी पार्टी रखती थी और लोगों का आभार जताया करती थी। लेकिन अब मैं इसे बीते सालों पर नजर डालने और अपने प्रियजनों के साथ पुरानी यादों को याद करते हुये बर्थडे का जश्न मनाने के एक खास दिन के रूप में देखती हूं।‘‘ 

_विदिशा श्रीवास्तव को अनीता भाबी के रूप में देखिये ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10ः30 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर!