नागरिकों में तनाव और डिप्रेशन की शिकायतों को लेकर विधायक मनीषाताई चौधरी ने स्वास्थ्य मंत्री के साथ की अहम बैठक

नागरिकों में तनाव और डिप्रेशन की शिकायतों को लेकर विधायक मनीषाताई चौधरी ने स्वास्थ्य मंत्री के साथ की अहम बैठक

नागरिकों में तनाव और डिप्रेशन की शिकायतों को लेकर विधायक मनीषाताई चौधरी ने स्वास्थ्य मंत्री के साथ की अहम बैठक


 - अमित मिश्रा


       मुंबई : तनाव और डिप्रेशन की स्थितियों, शिकायतों से निपटने के लिए दहिसर की तेजतर्रार भाजपा विधायक मनीषाताई चौधरी ने सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री श्री तानाजी सावंत के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्री सावंत और विधायक मनीषा ताई चौधरी के अलावा स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ सलाहकारों , ठाणे मेंटल हॉस्पिटल के डीन, आरोग्य विभाग सचिव, उप सचिव, विभागीय अधिकारी, मुंबई महापालिका हेल्थ संचालक और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए।

    बैठक में नागरिकों के तनाव, डिप्रेशन और आत्महत्या जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा के साथ-साथ इसकी रोकथाम , सलाह केंद्रों की आवश्यकता, दवाओं , डॉक्टरों को इस संदर्भ में प्रशिक्षण और मनपा तथा सरकारी प्रयासों पर खुलकर चर्चा की गई।

    बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री सावंत ने जल्द से जल्द एक सर्वेक्षण करने और प्रत्येक अस्पताल से दो डॉक्टरों को इस संदर्भ में प्रशिक्षित करने का आदेश दिया। इसके साथ ही महानगर पालिका तथा राज्य सरकार की ओर से मुंबई के जरूरतमंद लोगों को  दवा एवम्  मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए उचित व्यवस्था का आदेश भी दिया। विधायक मनीषा ताई चौधरी ने इस आदेश के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्री सावंत को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
     विधायक मनीषा ताई चौधरी के अनुसार कोरोना महामारी जैसी भीषण आपदा के चलते यह बात सामने आई है कि सम्पूर्ण महाराष्ट्र और खासकर मुंबई में कई लोग भारी तनाव में जी रहे हैं और इसके चलते कई लोग डिप्रेशन में भी चले गए हैं। यह एक भयानक स्थिति है कि अवसादग्रस्त रोगियों का समय पर उचित उपचार न होने के कारण आत्महत्या की दर दिन-प्रतिदिन बढ़ती नजर आ रही है।  परामर्श केंद्रों की कमी और इन रोगियों पर आरएनडी अनुसंधान करने के लिए उस क्षेत्र में विशेषज्ञों की कमी के कारण समय पर इन्हें मदद नहीं मिलती और बहुत से लोग आत्महत्या कर रहे हैं।

    विधायक मनीषा ताई के अनुसार आधुनिक विज्ञान ने स्वीकार किया है कि योग और ध्यान का अभ्यास निश्चित रूप से तनाव को दूर करने में मदद कर सकता है। ऐसे में हर तालुका स्तर पर एक परामर्श केंद्र होना चाहिए और उस केंद्र में विशेषज्ञ गाइड उपलब्ध होने चाहिए।  साथ ही इसके लिए जरूरी दवाएं भी मनपा उपलब्ध कराए , इस पर बैठक में विशेष रूप से चर्चा हुई।
      मनीषा ताई ने अंत में कहा कि आज की युवा पीढ़ी से कुछ आत्महत्या या इसका प्रयास कर रहे हैं, हम इसे रोक सकते हैं। इसके लिए सरकारी प्रयास और सामाजिक प्रयासों की नितांत आवश्यकता है।