वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप राजस्थानी भवन का भूमि पूजन संपन्न

वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप राजस्थानी भवन का भूमि पूजन संपन्न

वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप राजस्थानी भवन का भूमि पूजन संपन्न

* संवाददाता

     मीरा रोड :  शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के विशेष प्रयत्नों के चलते मीरा भायंदर में राजस्थानी भवन के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया। कल शाम को स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर नाट्य गृह में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के वंशज कुंवर लक्ष्यराज सिंह के हाथों "वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप राजस्थानी भवन" का भूमि पूजन किया गया।

   कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ विधायक पुष्पेंद्र राणावत ने कहा कि इस भवन से न सिर्फ राजस्थानी समाज अपितु पूरे मीरा भायंदर की शान और गौरव बढ़ेगा। उन्होंने ऐतिहासिक भवन के भूमि पूजन के लिए संपूर्ण राजस्थानी समाज की तरफ से शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मीरा भायंदर राजस्थानी समाज के हजारों नागरिक और व्यापारी उपस्थित रहे।

     कार्यक्रम के अंत में संयोजक तथा  शिवसेना के मीरा भायंदर विधानसभा अध्यक्ष विक्रम प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए शिवसेना के जिला प्रमुख राजू भोईर, मीरा भायंदर राजस्थानी सेवा संघ के संस्थापक सदस्य शिवसेना राजस्थानी जिला अध्यक्ष कपिल परमार, जगदीश नायक तथा संस्था के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ-साथ श्री महाराणा प्रताप एकता मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी व प्रताप फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष विद्या शंकर चतुर्वेदी, धर्मेंद्र सिंह तथा रितेश सिंह का विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया।