शरीर और मस्तिष्क के विकास के लिए योग आवश्यक–  कृपाशंकर सिंह

शरीर और मस्तिष्क के विकास के लिए योग आवश्यक–  कृपाशंकर सिंह

शरीर और मस्तिष्क के विकास के लिए योग आवश्यक–  कृपाशंकर सिंह

* संवाददाता

मुंबई : " योग का अभ्यास शरीर और मस्तिष्क के लिए फायदेमंद है। योग शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन को शांति देता है। योग भारतीय संस्कृति से जुड़ा हुआ है" महाराष्ट्र के पूर्व गृह-राज्यमंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने विश्व योगा दिवस के अवसर पर उपरोक्त बातें कहीं ।

  उन्होंने आगे कहा कि " योग को विदेशों में प्रसारित करने का श्रेय हमारे योग गुरुओं को जाता है, जिन्होंने विदेशी जमीन पर योग की उपयोगिता और महत्व को बताया। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कृपाशंकर सिंह ने अपनी पौत्री अनाहिता के साथ बांद्रा-पश्चिम स्थित अपने आवास पर विभिन्न मुद्राओं में योग किया।