TEACHERS DAY : शिक्षक दिवस पर वाद विवाद प्रतियोगिता तथा आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह

TEACHERS DAY : शिक्षक दिवस पर वाद विवाद प्रतियोगिता तथा आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह

TEACHERS DAY : शिक्षक दिवस पर वाद विवाद प्रतियोगिता तथा आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह

* संवाददाता

     सुल्तानपुर :  रोटरी क्लब के सौजन्य से गार्डन व्यू गेस्ट हाउस , सिरवारा रोड,  सुल्तानपुर में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर चुनाव और मुफ्त वादे विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई । इसी दौरान आदर्श शिक्षकों का सम्मान भी किया गया।

     उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता रो० संजय केसरवानी पीएचएफ ने किया। मुख्य अतिथि डॉक्टर धर्मपाल सिंह (पूर्व विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग जी एस पी जी कॉलेज सुल्तानपुर ) मंचासीन रहे।

   प्रतियोगिता की निर्णायक भूमिका में डा इंद्रमणि कुमार एसोसिएट प्रोफेसर हिन्दी राणा प्रताप डिग्री कालेज सुल्तानपुर,डा अभिषेक श्रीवास्तव एसोसिएट्स प्रो०दर्शन शास्त्र जी एस पी जी कालेज सुल्तानपुर और गौरव कुमार पाण्डेय मैनेजर इंडियन बैंक सीतापुर मंडल रहे।

   कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। आदर्श शिक्षक के रूप में श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय साढा़पुर सुल्तानपुर, श्री बृजेश सिंह प्राथमिक स्कूल भाईं प्रथम सुल्तानपुर और पाठ्य पुस्तक लेखक सर्वेशकांत वर्मा रामरती इंटर कालेज द्वारिका गंज सुल्तानपुर को शिक्षा क्षेत्र में अनुपम योगदान के लिए नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में कुल 11कालेज के छात्र,छात्राओं ने प्रतिभाग किए।जिसमें बिषय के पक्ष में प्रथम सृष्टि दूबे, द्वितीय श्रेया यादव, तृतीय आर्या मौर्या और डिबेट में विपक्ष पहलू में प्रथम शिवांगी सिंह, द्वितीय आंधी शुक्ला, तृतीय सौम्या पांडेय स्थान प्राप्त किया।अधिक अंक प्राप्त पाने पर ट्राफी सनबीम कालेज को मिला।

रो०नीरव पांडेय ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया तथा रो०वेद प्रकाश जायसवाल  ने सभी का आभार ज्ञापित किया।