समाजसेवी श्री मुरलीधर तिवारी का घरेलू गणेशोत्सव बन रहा है विशेष आकर्षण का केंद्र...

समाजसेवी श्री मुरलीधर तिवारी का घरेलू गणेशोत्सव बन रहा है विशेष आकर्षण का केंद्र...

समाजसेवी श्री मुरलीधर तिवारी का घरेलू गणेशोत्सव बन रहा है विशेष आकर्षण का केंद्र...

 _  श्री गणेश जी की दिव्य मूर्ति की स्थापना, दर्शन के लिए दिग्गजों का लगा तांता

* कल्याण संवाददाता

          शहाड ( कल्याण )  :  कोरोना काल ने त्योहारों के मनाने के तरीकों को कभी भले प्रभावित किया हो, पर अब इस साल कोवीद के काले साए का लोगों में खौफ कम ही है इसलिए इस वर्ष का श्री गणेशोत्सव हर नागरिक के लिए सुकून और विशेष आल्हादित करता हुआ नजर आ रहा है।

सार्वजनिक गणेशोत्सव के साथ साथ घरेलू गणेशोत्सव भी इस बार सबके विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

        शहाड के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री मुरलीधर तिवारी के निवास पर भी घरेलू गणेशोत्सव का भव्य आयोजन हुआ है। उनके निवास स्थान पर  भगवान श्री गणेश जी की अत्यंत भव्य और दिव्य मूर्ति की स्थापना की गई है।

     अत्यंत मनमोहक सजावट के बीच प्रतिष्ठापित भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति का दर्शन करने अनेक दिग्गज नेताओं, समाजसेवियों और स्थानीय नागरिकों का उनके घर तांता लगा हुआ है।

     भगवान श्री गणेश के अनन्य भक्त श्री मुरलीधर तिवारी ने सभी गणेश भक्तों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

     उन्होंने अपील भी की है कि सभी सार्वजनिक मंडल ऐसी व्यवस्था रखें ताकि आम नागरिकों को उनके पंडाल में श्री गणेश जी की मूर्ति का दर्शन अत्यंत सहजता और  सरलता से सुलभ हो सके।

    श्री तिवारी जी के अनुसार लोकमान्य श्री बाल गंगाधर तिलक जी द्वारा प्रेरित और सर्वप्रथम आयोजित  इस पारंपरिक और लोक हितकारी त्योहार को भव्य और सुरक्षित तरीके से लोग मनाएं , तभी आयोजन संपूर्ण रूप से सार्थक होगा।  

       श्री मुरलीधर तिवारी के निवास पर आयोजित अत्यंत आकर्षक और पारंपरिक श्री गणेशोत्सव में सजावट और इसकी सफलता के लिए उषा तिवारी, आनंद तिवारी, अनिता तिवारी 'रैना', आशीष तिवारी, नीतू तिवारी , रुद्र, जाह्नवी उर्फ जिया,श्रवण तथा मनन का विशेष योगदान उल्लेखनीय है।