श्रीमती के. एल. तिवारी कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर में दीक्षांत समारोह संपन्न

श्रीमती के. एल. तिवारी कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर में दीक्षांत समारोह संपन्न

श्रीमती के. एल. तिवारी कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर में दीक्षांत समारोह संपन्न

_कठिन परिस्थितियों में भी संघर्षशील बने – पं लल्लन तिवारी

* संवाददाता

           मीरा रोड : " कठिन परिस्थितियों को चुनौती मानकर संघर्ष करने वाला व्यक्ति ही विजेता बनता है। इसलिए आप सभी संघर्षशील बनें" देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित श्रीमती के.एल  तिवारी कॉलेज ऑफ़ आर्किटेक्चर, मीरा रोड पूर्व की दूसरी बैच के विद्यार्थियों के दीक्षांत समारोह में बोलते हुए चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

   इस अवसर पर उपस्थित राहुल एजुकेशन की सह सचिव श्रीमती कृष्णा राहुल तिवारी ने कहा कि यहां से निकलने वाले सभी बच्चों ने देश विदेश में , कॉलेज के साथ-साथ अपने परिवार का नाम रोशन किया है।

    कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में श्री एल.आर. तिवारी कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के प्रिंसिपल डॉ. देवेन शाह, इनक्यूबेशन के डायरेक्टर डॉ  मयूर दुबे, फादर जोसेफ इंग्लिश हाईस्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती भारती सालियन उपस्थित रहे।

    इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, युवा अधिवक्ता एडवोकेट राजकुमार मिश्र, बीजेपी युवा नेता उपेंद्र सिंह समेत अनेक मान्यवर भी उपस्थित थे।

    समारोह में वर्ष 2017 से 2022 की बैच के 44 बच्चों को चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी के हाथों पदवी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।