बी एल रुईया हाईस्कूल के पूर्व छात्रों का स्नेह मिलन समारोह 02 अप्रैल को

बी एल रुईया हाईस्कूल के पूर्व छात्रों का स्नेह मिलन समारोह 02 अप्रैल को

बी एल रुईया हाईस्कूल के पूर्व छात्रों का स्नेह मिलन समारोह 02 अप्रैल को

_संस्था समन्वय संकल्प का सेवा, समर्पण व सक्रियता का 38 वां वर्ष 

_180 वां विशिष्ट आयोजन...

* संवाददाता

        मुंबई : मुंबई की प्रमुख सामाजिक - साहित्यिक संस्था "समन्वय संकल्प ट्रस्ट" द्वारा बी एल रुईया हाईस्कूल के पूर्व छात्रों का स्नेह मिलन समारोह आगामी 02 अप्रैल 2023 (रविवार) की शाम 5 बजे शारदा ज्ञानपीठ स्कूल सभागृह , दत्त मंदिर रोड , मिलेट्री सीओ‌डी और स्वामी नारायण मंदिर के ठीक बगल, मालाड ( पूर्व ) में होगा ।

      इस अवसर पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकला शिक्षक श्री एस बी पोलाजी को "जीवन गौरव सम्मान" से सम्मानित किया जाएगा । इसी आयोजन में अलग - अलग क्षेत्रों में विशेष कीर्तिमान स्थापित करने वाले विद्यालय के कुछ पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा ।

     आयोजक श्री पांडे के अनुसार कार्यक्रम के संयोजन के लिए 8-10 लोगों की एक स्वागत समिति / संयोजक मंडल बनाने की तैयारी की जा रही है।