स्वातंत्र्यवीर सावरकर की 139 वीं जयंती महोत्सव का बोरीवली में आयोजन हुआ, सांसद श्री गोपाल शेट्टी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे उपस्थित

स्वातंत्र्यवीर सावरकर की 139 वीं जयंती महोत्सव का बोरीवली में आयोजन हुआ, सांसद श्री गोपाल शेट्टी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे उपस्थित

स्वातंत्र्यवीर सावरकर की 139 वीं जयंती महोत्सव का बोरीवली में आयोजन हुआ, सांसद श्री गोपाल शेट्टी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे उपस्थित

* अमित मिश्रा

स्वातंत्र्यवीर सावरकर उद्यान समिती व पोइसर ज़िमखाना द्वारा सम्मिलित रूप से  139 वीं स्वातंत्र्यवीर सावरकर जयंती महोत्सव का बृहद स्तर पर आयोजन किया गया। वीर सावरकर उद्यान , बोरीवली-पश्चिम में आयोजित इस राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत , दिव्य व अविस्मरणीय कार्यक्रम में उत्तर मुम्बई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने महान क्रांतिकारी व प्रखर राष्ट्रवादी श्री विनायक दामोदर सावरकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया । जिसके उपरांत यादगार व अनूठे कार्यक्रम की शुरुवात हुई। इस अवसर पर "अनादि मी अनंत मी" नाट्य संगीत का मंचन भी किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने डॉ. विश्वनाथ वी.केळकर को बोरीवली में 45 वर्ष से लगातार वैद्यकीय सेवा देने के लिए, संगीतज्ञ श्री सोमनाथ जी परब, मोरेश्वर ग्रंथालय के संस्थापक श्री श्रीधर साठे एवम् नाट्य मंचन करनेवाले कलाकार समूह का सत्कार  किया ।

इस अवसर पर सांसद श्री गोपाल शेट्टी के साथ बोरीवली के विधायक श्री सुनील राणे, दहिसर की भाजपा विधायक मनिषाताई चौधरी, सभी स्थानीय नगरसेवक, नगरसेविका सहित भूपेंद्र शाह , अजयराज पुरोहित, नितिन प्रधान, अमोल सुत्राले एवं पोइसर जिमखाना के अध्यक्ष मुकेश भंडारी, करुणाकर शेट्टी, हर्षद मेहता, वीर   सावरकर जयंती महोत्सव आयोजन समिति के महेश राऊत, दीपक पाटनेकर , अमित व्यास,  जनसेवा केंद्र-बोरीवली के वरिष्ठ गण तथा भाजपा मुंबई, जिला, मंडल तथा वार्ड के पदाधिकारी समारोह में उपस्थित रहे। 

बता दें कि इस दो दिवसीय समारोह के दूसरे व अंतिम दिन यानि 29 मई को शाम 7.00 बजे से यहां ' रंग कसूंबल डायरो ' का आयोजन भी किया गया है।