महाराष्ट्र राज्य विधान-सभा में प्रखर राष्ट्रवादी व महान क्रांतिकारी वीर सावरकर जी का तैलचित्र लगाने की सांसद गोपाल शेट्टी ने दोहराई मांग !

महाराष्ट्र राज्य विधान-सभा में प्रखर राष्ट्रवादी व महान क्रांतिकारी वीर सावरकर जी का तैलचित्र लगाने की सांसद गोपाल शेट्टी ने दोहराई मांग !

महाराष्ट्र राज्य विधान-सभा में प्रखर राष्ट्रवादी व महान क्रांतिकारी वीर सावरकर जी का तैलचित्र लगाने की सांसद गोपाल शेट्टी ने दोहराई मांग !

- वर्ष 2019 में ही सांसद श्री शेट्टी ने स्वातंत्र्यवीर  सावरकर जी को भारत रत्न देने की मांग करते हुए गृह-मंत्री श्री अमित शाह को लिखा था पत्र, दिया सबूत !


* अमित मिश्रा

    हमारे महान देश को आज़ादी यूं ही नहीं मिली थी। लाखों ,आज़ादी के दीवानों ने माँ भारती की पवित्र भूमि को अंग्रेजों के चंगुल से आज़ाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। बसन्ती चोले में रंगे स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल भारत माँ के अनगिनत वीर सपूतों का लहू इस धरा पर बहा था। फांसी के फंदों पर हंसते-हंसते  झूलने से पहले आज़ादी के तराने गानेवाले अपने बच्चों को देखकर माँ भारती का कलेजा कैसे फटा होगा उसको याद करके ही राष्ट्रप्रेमियों की रीढ़ की हड्डियों में कंपन और शरीर में सिहरन हो जाती है।

'सारे जहां से अच्छा' बना हमारा हिंदुस्तान अब भी उन वीर सपूतों की कुर्बानियों को नहीं भूला है। उन्हीं में से एक अग्रणी नाम है  स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के लिए अपना जीवन दांव पर लगाकर संघर्ष करने वाले महान क्रांतिकारी स्वातंत्र्यवीर सावरकर जी का। 

 उत्तर मुंबई के लोकप्रिय  सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देनेवाली महान हस्तियों, देशभक्तों और नेताओं के नाम पर अनेक उद्यान और स्मारक का निर्माण कर अपनी एक अलग छवि बनाई है। उनका एक-एक कार्य मील का पत्थर बनकर  पुरानी पीढ़ी के लिए आदर्श और नई पीढ़ी के लिए ऊर्जा व चेतना से कम नहीं। वीर सावरकर जी को भारत रत्न दिलाने तथा महाराष्ट्र विधानसभा में उनका तैल चित्र लगवाने के लिए सांसद गोपाल शेट्टी पिछले कई वर्षों से प्रयत्नशील रहे हैं।


ऐसे समय में शिवसेना सांसद श्री अरविंद सावंत ने भारत सरकार द्वारा स्वातंत्र्यवीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग रखते हुए इसमें देरी का मुद्दा उठाया । महाराष्ट्र के  एक दैनिक अखबार में इस बारे में प्रकाशित खबर पढ़ने के बाद सांसद गोपाल शेट्टी ने इस संदर्भ में मीडिया के समक्ष  सबूत पेश करते हुए लक्ष्यवेधी जवाब दिया है।

सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने आज संवाददाताओं से कहा कि "मैं माननीय सांसद श्री अरविंद सावंत जी की मांग का स्वागत और उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं। बता दूं कि प्रखर हिंदुत्ववादी, स्वतंत्रता सेनानी, साहसी देशभक्त वीर सावरकर जी को  'भारत रत्न' प्रदान किया जाए इसके लिए सन 2019 से ही मैं प्रयत्नशील रहा हूं। 16 अक्तूबर 2019 को मैने गृहमंत्री सम्माननीय श्री अमित शाह जी को विस्तृत पत्र भी लिखा था।
दिनांक 5 मार्च 2022 को उनके विभाग के भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री श्री नित्यानंद राय जी ने मुझे सूचित भी किया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और देश के सम्माननीय राष्ट्रपति जी इस मुद्दे पर फैसला करेंगे। जिसका अर्थ है कि स्वातंत्र्यवीर सावरकर को भारत रत्न देने की प्रक्रिया निश्चित रूप से चल रही है और जल्द ही इसकी घोषणा भी हो जाएगी।"

 सांसद श्री  शेट्टी ने आगे कहा कि , "मैं यह बताना चाहूंगा कि जब मैंने 2008 में बोरीवली में स्वातंत्र्यवीर सावरकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित की थी, उस समय महाराष्ट्र में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस की सरकार थी। तब विशेष रूप से राष्ट्रवादी नेता स्व.आर.आर. पाटिल ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर की प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति दी थी।  स्वातंत्र्यवीर सावरकर को लेकर राकांपा और कांग्रेस के मतभेद के बावजूद, मुझे उस समय प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति मिली थी । उसका अनावरण गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी ने किया था। जब मैं पहली बार 2004 में महाराष्ट्र विधानसभा में विधायक के रूप में चुना गया था, मैंने तब भी एक और मांग की थी कि महाराष्ट्र विधानसभा में स्वातंत्र्यवीर सावरकरजी का एक तैल-चित्र लगाया जाए। वीर सावरकर जी देश के महान क्रांतिकारी थे।  वे महाराष्ट्र के ही हैं और मुंबई के हैं, इसलिए वर्तमान महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना के साथ-साथ मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे अब मेरी उस मांग को शीघ्र पूरी करेंगे तभी उस महान क्रांतिकारी की कुर्बानियों को सम्मान देते हुए उनके संग न्याय हुआ ऐसा कहा जा सकेगा ।'

श्री शेट्टी ने अंत में कहा कि "मुझे लगता है कि अगर शिवसेना मेरी मांग के अनुसार महाराष्ट्र विधानसभा में वीर सावरकरजी का तैल चित्र लगाती है, तो राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के नेता विरोध नहीं करेंगे और अगर वे करते भी हैं, तो शिवसेना को इस संदर्भ में उन्हें समझाना चाहिए । तब हम सेना के उस संघर्ष का समर्थन करेंगे। स्वातंत्र्यवीर सावरकरजी का एक तैलचित्र महाराष्ट्र विधानभवन में लगाने का कार्य शिवसेना और वर्तमान महाविकास अघाड़ी सरकार द्वारा शीघ्र ही करना चाहिए ये मांग मैं दोहरा रहा हूँ ।"