VED : मराठी फिल्म जगत में जेनेलिया की शानदार श्रावणी इंट्री से दर्शक रोमांचित

VED : मराठी फिल्म जगत में जेनेलिया की शानदार श्रावणी इंट्री से दर्शक रोमांचित

VED : मराठी फिल्म जगत में जेनेलिया की शानदार श्रावणी इंट्री से दर्शक रोमांचित

_  छह भाषाओं में जेनेलिया की पहली फिल्म रही है हिट 

* बॉलीवुड रिपोर्टर


     जेनेलिया देशमुख शायद इकलौती ऐसी अदाकारा हैं  जिनको  छह भाषा की फिल्मों में काम करते हुए हिट देने का श्रेय जाता है। अपनी पहली मराठी फिल्म 'वेड' के शीर्षक के अनुरूप, जेनेलिया देशमुख की दीवानगी और लोकप्रियता दर्शकों और उनके प्रशंसकों के बीच कई गुना बढ़ी  है।
 अपने सह-कलाकार और पति रितेश देशमुख के साथ 'वेड' की भारी सफलता और समालोचक प्रशंसा के बाद, श्रावणी के रूप में जेनेलिया के शानदार प्रदर्शन को दर्शकों, इंडस्ट्री और आलोचकों द्वारा समान रूप से सराहा गया ।  इसे मराठी फिल्म उद्योग में भी जेनेलिया की उत्कृष्ट शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।

     दिलचस्प बात यह है कि जेनेलिया विभिन्न भाषा के फिल्म उद्योगों में फिल्म निर्माताओं के लिए हमेशा भाग्यशाली रही हैं। 'वेड' की हालिया सफलता ने वास्तव में उन्हें एक सच्चे अखिल भारतीय स्टार की बड़ी लीग में पहुंचा दिया है।

      आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर भाषा में जेनेलिया की पहली फिल्म हिट रही है, जिसमें उनकी पहली तमिल फिल्म 'बॉयज', तेलुगु की पहली फिल्म 'सत्यम', हिंदी की पहली फिल्म 'तुझे मेरी कसम', कन्नड़ की पहली फिल्म 'सत्या इन लव' और मलयालम की पहली फिल्म ’उर्मि’ शामिल हैं।