पोईसर जिमखाना में अब टर्फ क्रिकेट की भी सुविधा : सांसद गोपाल शेट्टी ने किया उद्घाटन

 पोईसर जिमखाना में अब टर्फ क्रिकेट की भी सुविधा : सांसद गोपाल शेट्टी ने किया उद्घाटन

 पोईसर जिमखाना में अब टर्फ क्रिकेट की भी सुविधा : सांसद गोपाल शेट्टी ने किया उद्घाटन

_ सांसद शेट्टी ने खुद भी लगाए चौके- छक्के

_ खेलों के प्रति रूझान बढ़ाने तथा खेल और खिलाड़ियों की प्रगति में योगदान देने का सांसद शेट्टी ने किया आह्वान

_क्रिकेट के साथ- साथ  मैदान  पर फुटबॉल भी खेलने की होगी सुविधा

* अमित मिश्रा

    कांदिवली : उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी ने पोईसर जिमखाना में टर्फ क्रिकेट ग्राउंड का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात उन्होंने वहां एकत्रित नागरिकों से खेलों के प्रति रूझान बढ़ाने तथा खेल और खिलाड़ियों की प्रगति में हर तरह का संपूर्ण योगदान देने का आह्वान किया।

    बता दें कि इस टर्फ मैदान पर क्रिकेट के साथ साथ यहां पर फुटबॉल भी खेला जाएगा।

    कांदिवली पश्चिम के महावीर नगर के पास स्थित मुंबई के मशहूर पोईसर जिमखाना में हुए इस टर्फ क्रिकेट के उद्घाटन समारोह के अवसर पर सांसद गोपाल शेट्टी के साथ डाॅक्टर पी. वी. शेट्टी, पोईसर जिमखाना के उपाध्यक्ष करुणाकर शेट्टी, डॉक्टर योगेश दूबे, किशोर जोशी, एड. सिध्दार्थ शर्मा तथा प्रमोद घाग सहित अनेक प्रतिष्ठित मान्यवर उपस्थित रहे।