युवा संघ मित्र मंडल ने चांदीवली में घट स्थापना कर नवरात्र महोत्सव की भव्य शुरुवात की

युवा संघ मित्र मंडल ने चांदीवली में घट स्थापना कर नवरात्र महोत्सव की भव्य शुरुवात की

युवा संघ मित्र मंडल ने चांदीवली में घट स्थापना कर नवरात्र महोत्सव की भव्य शुरुवात की

* संवाददाता

       चांदीवली : नवरात्र के प्रथम दिवस पर चांदीवली के काजूपाड़ा, शिवाजी मैदान में युवा संघ मित्र मंडल द्वारा घट स्थापना की गई। इस अवसर पर जंगम महाराज ने विधि विधान से  पूजा-अर्चना कर नवरात्र महोत्सव के विशेष आयोजन की शुरुवात की।

   बता दें कि यहां पर  नवरात्रि महोत्सव के नौ दिनों में अलग-अलग दिनों में गोंधळ, माता की चौकी, भजन और सुंदरकांड  के पाठ का आयोजन होगा।

     इस अवसर पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, विमलेश दुबे, अवधूत शेलार, सुधीर सालवी, राम गायकवाड, पांडुरंग पांगिरे, बालू मस्के, संतोष पवार, अरुण कांबले, सुरेश खासिया, शरद तारलकर, रत्नाकर शेट्टी, सुभाष गायकवाड और रियाज मुल्ला विशेष रूप से उपस्थित थे।