"स्किल डेवलपमेंट अवॉर्ड" के आयोजन में सांसद गोपाल शेट्टी हुए उपस्थित ...

"स्किल डेवलपमेंट अवॉर्ड" के आयोजन में सांसद गोपाल शेट्टी हुए उपस्थित ...

"स्किल डेवलपमेंट अवॉर्ड" के आयोजन में सांसद गोपाल शेट्टी हुए उपस्थित ...

* संवाददाता


    मालाड : भारत विकास परिषद, मालाड पश्चिम शाखा द्वारा स्किल डेवलपमेंट अवॉर्ड (कौशल विकास पुरस्कार) समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी ने विशेष रूप से शिरकत की।


    नगिनदास खंडवाला कॉलेज सभागार में आयोजित इस पुरस्कार वितरण समारोह में महिला व बाल विकास मंत्री तथा उप नगर के पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने भी उपस्थिति दर्ज कराकर आयोजन को गरिमा प्रदान की।

  आयोजन में सांसद गोपाल शेट्टी, कैबिनेट मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा के अलावा एस.एस. गुप्ता, अजीत जैन, युनुस खान, उत्तर मुंबई भाजपा व्यापारी सेल के प्रेसिडेंट संकल्प शर्मा, श्रीमती संगीता जाजोदिया (अध्यक्ष बीवीपी मलाड), श्रीमती मीनू गुप्ता, दिनेश गुप्ता (संयोजक),  जितेंद्र गुप्ता, श्रीमती मीना जैन, सुरेश रावल, सुनील कोली, श्रीमती सोनल शर्मा तथा संजय पोद्दार  की उपस्थिति उल्लेखनीय है।