समन्वय संकल्प ने पोलाजी सर को "जीवन गौरव सम्मान" से किया सम्मानित 

समन्वय संकल्प ने पोलाजी सर को "जीवन गौरव सम्मान" से किया सम्मानित 

समन्वय संकल्प ने पोलाजी सर को "जीवन गौरव सम्मान" से किया सम्मानित 

* संवाददाता


     मालाड : मुंबई की प्रमुख सामाजिक-साहित्यिक संस्था समन्वय संकल्प ट्रस्ट ने अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त चित्रकार एस बी पोलाजी को सम्मानित करने के लिए एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया।  बी एल रुईया हाईस्कूल के सेवानिवृत्त कला शिक्षक पोलाजी सर को संस्था की ओर से स्मृति चिह्न , पुष्प गुच्छ , शाॅल व उपहार देकर जीवन गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया ।

  मालाड स्थित शारदा ज्ञानपीठ इन्टरनेशनल स्कूल सभागृह में आयोजित इस समारोह में वरिष्ठ लेखक भालचंद्र झा , ज्योतिषी श्यामजी , व्यवसायी सुभाष डंगायच , डाॅ. महेंद्र चतुर्वेदी , समाजसेवी अश्विनी कुमार जोशी तथा राधेश्याम चौबे प्रमुख वक्ता थे । 

  समन्वय संकल्प ट्रस्ट के संस्थापक व प्रबंध ट्रस्टी अनिरुद्ध पाण्डेय ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया । समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त उप प्रधानाचार्य शंकरलाल शर्मा ने की तथा सेवानिवृत्त शिक्षक गुलाब सिंह अतिथि के रूप में उपस्थित थे । बी एल रुईया हाईस्कूल के पूर्व छात्रों का इसी आयोजन में स्नेह मिलन समारोह भी था।

      भवन निर्माता मिताराम जांगिड़ , होटल व्यवसायी प्रदीप जैन , मालती सिंह व आर्किटेक्ट अरुण दुबे ने सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया ।

      इस अवसर पर फिल्म पत्रकार शांतिस्वरूप त्रिपाठी , नाटककार हरबंस सिंह बिष्ट , कला शिक्षक प्रकाशचंद्र मिश्र और चंद्रशेखर नाईक , दैनिक भास्कर के शीतला सरोज , महेंद्र दवे , विनेश सिंघल , वरिष्ठ फोटोग्राफर राजेश शाही बादल और ज्योतिषी संगीता गोयल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।