BJP "कार्यकर्ता संवाद बैठक" में सांसद गोपाल शेट्टी ने जन सेवा को लेकर किया सबका मार्गदर्शन

BJP "कार्यकर्ता संवाद बैठक" में सांसद गोपाल शेट्टी ने जन सेवा को लेकर किया सबका मार्गदर्शन

BJP "कार्यकर्ता संवाद बैठक" में सांसद गोपाल शेट्टी ने जन सेवा को लेकर किया सबका मार्गदर्शन
_ आयोजन में मेरी माटी-मेरा देश और पंच प्रण की शपथ

* अमित मिश्रा

    बोरीवली : भारतीय जनता पार्टी उत्तर मुंबई द्वारा "मेरी माटी मेरा देश" उपक्रम के साथ कार्यकर्ता संवाद बैठक का विशाल आयोजन बोरीवली पश्चिम के लोकमान्य तिलक नगर  स्थित बालवाड़ी में किया गया। 

    इस बैठक में उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी ने सामान्य जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए कार्यकर्ताओं का विस्तृत रूप से मार्गदर्शन किया और जनसेवा के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
   आयोजन उत्तर मुंबई के जिलाध्यक्ष गणेश खणकर के प्रास्ताविक भाषण से शुरू हुआ  ।

  "मेरी माटी मेरा देश" उपक्रम के अंतर्गत इस अवसर पर सभी ने कलश में मिट्टी लेकर पंच प्रण की शपथ ली । संयोजक शरद साटम ने शपथ की उद्घोषणा की। इस अवसर पर सांसद गोपाल शेट्टी, एड.जेपी मिश्रा, श्रीकांत पांडे, गणेश खणकर, आर.यू.सिंह, रानी द्विवेदी, प्रकाश दरेकर, बाबा सिंह तथा दिलीप पंडित सभी पूर्व नगरसेवकों, प्रमुख पदाधिकारियों एवम् कार्यकर्ताओं ने पांच प्रण  शपथ को एकसाथ दोहराया।
  आयोजन में नवीन मतदाता रजिस्ट्रेशन संबंधी ब्यौरा इस अवसर पर महासचिव दिलीप पंडित ने दिया।
  महासचिव बाबा सिंह ने कार्यक्रम का उत्कृष्ट और सारगर्भित संचालन किया।