दहिसरकरों को रोमांचित कर गया जीत एकेडमी आयोजित "घोसालकर ट्रॉफी" का 25 वां क्रिकेट मैच !

दहिसरकरों को रोमांचित कर गया जीत एकेडमी आयोजित "घोसालकर ट्रॉफी" का 25 वां क्रिकेट मैच !

दहिसरकरों को रोमांचित कर गया जीत एकेडमी आयोजित "घोसालकर ट्रॉफी" का 25 वां क्रिकेट मैच !


* अमित मिश्रा

   दहिसर : घोसालकर ट्रॉफी के लिए दहिसर स्पोर्ट्स फाउंडेशन ग्राउंड पर जारी क्रिकेट टूर्नामेंट के 25 वें मैच में मुकाबला हुआ ए बी क्रिकेट डेवलपमेंट और एमसीएफ की टीमों के बीच । इस मैच में ए बी की जबरदस्त टीम ने 20 ओवर खेलते हुए मात्र 4 विकेट खोकर कुल 223 रन बनाये। इसके जवाब में एमसीएफ की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट खोते हुए मात्र 151 रन ही बना पाई और पवेलियन लौट गई। यह मैच ए बी की टीम ने कुल 72 रनों से जीतकर सनसनी मचा दी।
-  इस मैच के टॉप बैट्समैन रहे 
आदि दास ( 75 रन 63 बॉल्स), श्लोक गवली ( 67 रन  31 बॉल्स) और अंश द्विवेदी ( 62 रन  25 बॉल्स)।
  - टॉप बॉलर्स रहे अंश द्विवेदी 
 (1 - 3 -2 ), रोनित अग्रवाल ( 4 - 31- 2 )  तथा पनव मुलानी  ( 3 - 25 -2)।