संस्था भारत विकास परिषद "सर्वोत्कृष्ट सदस्य" लीना रेडेकर को सम्मानित करेगी

संस्था भारत विकास परिषद "सर्वोत्कृष्ट सदस्य" लीना रेडेकर को सम्मानित करेगी

संस्था भारत विकास परिषद "सर्वोत्कृष्ट सदस्य" लीना रेडेकर को सम्मानित करेगी ....
- उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों में से हर माह होगा सर्वोत्कृष्ट सदस्य का चयन

 * अमित मिश्रा

   विलेपार्ले : संस्था भारत विकास परिषद ( विलेपार्ले शाखा) के राष्ट्र और समाज सेवा से जुड़े विभिन्न कार्यों में हिस्सा लेकर अपनी उत्कृष्ट भूमिका निभाते हुए संस्था को गौरवान्वित करनेवाली संस्था की सदस्या श्रीमती लीना रेडेकर को यह संस्था सम्मानित करने जा रही है। 

   संस्था के प्रेसिडेंट अविनाश धर्माधिकारी ने बताया कि हमने मई 2024 से हर महीने के सर्वश्रेष्ठ सदस्य का सम्मान करने का निर्णय लिया है। मई माह के लिए सर्वश्रेष्ठ सदस्य के रूप में यह सम्मान श्रीमती लीना रेडेकर को दिया जा रहा है, जो आगामी कार्यक्रम के दौरान 16 जून 2024 को प्रदान किया जाएगा। ऐसे सम्मान समारोह अन्य सदस्यों के लिए प्रेरणा और अतिरिक्त ऊर्जा का कार्य करेंगे। 

  प्रेसिडेंट धर्माधिकारी ने आगे बताया कि संस्था की सदस्या श्रीमती लीना रेडेकर ने 12 मई को साठे कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया था। उन्होंने मालाड में संस्था के मुंबई प्रांत द्वारा आयोजित पूर्ण दिवसीय कार्यशाला में भी भाग लिया। इसके साथ-साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए उन्होंने कई बैठकें और जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित कीं थीं। उन्होंने विलेपार्ले शाखा के नए सदस्य अभियान अंतर्गत सदस्यों की संख्या बढ़ाने में सक्रिय रूप से भाग लिया और उत्कृष्ट सेवाएं देकर इस सम्मान की हकदार बनीं । उन्हें व्यक्तिगत संपर्क के लिए 30 सदस्यों की सूची दी गई थी, वह उनके संपर्क में हैं और कई सदस्यों की सदस्यता का नवीनीकरण भी उनके द्वारा ही किया गया है। संस्था की विलेपार्ले शाखा में उनके इन सभी योगदानों के लिए हमने उन्हें मई 2024 महीने के लिए बीवीपी विलेपार्ले शाखा के "सर्वश्रेष्ठ सदस्य" के रूप में सम्मानित करने के लिए चुना है।