श्रीमती के.एल. तिवारी कॉलेज ऑफ़ आर्किटेक्चर के छात्रों ने टोटल वेस्ट मटेरियल से बनाया घर !

श्रीमती के.एल. तिवारी कॉलेज ऑफ़ आर्किटेक्चर के छात्रों ने टोटल वेस्ट मटेरियल से बनाया घर !

श्रीमती के.एल. तिवारी कॉलेज ऑफ़ आर्किटेक्चर के छात्रों ने टोटल वेस्ट मटेरियल से बनाया घर !

_संघर्षों से डटकर मुकाबला करने वाला ही असली विजेता : लल्लन तिवारी

* संवाददाता

     मीरा रोड : "संघर्षों से डटकर मुकाबला करने वाले ही असली विजेता कहलाते हैं। इसलिए परिस्थितियां कितनी भी कठिन हो, हार नहीं माननी चाहिए" श्रीमती के.एल. तिवारी कॉलेज ऑफ़ आर्किटेक्चर के छात्रों द्वारा निर्माणाधीन इमारतों में काम करने वाले मजदूरों के परिवारों और बच्चों के लिए वेस्ट मटेरियल से बनाए गए घर का उद्घाटन करते हुए राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने उपरोक्त बातें कहीं।

  उन्होंने छात्रों द्वारा बनाए गए निर्माण की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर मजदूरों के बच्चों को कपड़े वितरित किए गए।

  बहुत ही आकर्षक तथा कई प्रकार की सुविधाओं से युक्त इस घर को देखकर मजदूर और उनका परिवार खुश दिखाई दिया।

    कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर रूपाली गुप्ते ने बताया कि इस निर्माण के माध्यम से बच्चों ने पूरे देश को एक अच्छा संदेश दिया है कि निर्माणाधीन इमारतों के परिसर में इस तरह के अस्थायी निर्माण कर वहां कार्यरत मजदूरों के चेहरों पर खुशियां लाई जा सकती है । इसमें उनके बैठने, कपड़ा चेंज करने, आराम करने, उनके बच्चों के लिए खिलौने जैसी अनेक सुविधाएं दी गई हैं।

  इस अवसर पर आमंत्रित अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, एल आर तिवारी डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ, संजय मिश्रा उपस्थित रहे।

   आयोजन में कॉलेज शिक्षिका पर्सिस रिबोले के अलावा  विद्यार्थी सुरभि त्रिपाठी ,ओम विश्वकर्मा, अक्सा बाबू और मितांशु मिस्त्री का अच्छा सहकार्य रहा।