डॉ. मंजू लोढ़ा को मिला "टाइम्स रियल एस्टेट कॉनक्लेव अवॉर्ड"

डॉ. मंजू लोढ़ा को मिला "टाइम्स रियल एस्टेट कॉनक्लेव अवॉर्ड"

डॉ. मंजू लोढ़ा को मिला "टाइम्स रियल एस्टेट कॉनक्लेव अवॉर्ड"

_ देश की प्रतिष्ठित समाजसेवी और वरिष्ठ साहित्यकार हैं डॉक्टर मंजू लोढ़ा


* संवाददाता


     मुंबई : लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरमैन तथा देश की प्रख्यात साहित्यकार एवम् समाजसेवी डॉ. मंजू लोढ़ा को 'टाइम्स रियल एस्टेट कॉनक्लेव अवॉर्ड' देकर सम्मानित किया गया है।
    रियल एस्टेट के सीएसआर क्षेत्र में अति विशिष्ट योगदान करने के चलते उनके द्वारा स्थापित एनजीओ लोढ़ा फाउंडेशन को अत्यंत प्रतिष्ठित टाइम्स रियल स्टेट कॉन्क्लेव अवार्ड 2022 –23 प्रदान किया गया । डॉ. मंजू लोढ़ा को यह अवार्ड महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर तथा पर्यावरण व पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा के हाथों प्राप्त हुआ। 

   बता दें कि डॉ. मंजू लोढ़ा  साहित्य और समाज सेवा के कार्यों में अनवरत अपना योगदान देती चली आईं हैं, जिसके चलते अब तक अनेकों प्रतिष्ठित पुरस्कारों से उन्हें नवाजा जा चुका है।