मनसे प्रमुख श्री राज साहेब ठाकरे से मिले हनुमानगढ़ी के प्रमुख महंत श्री राजू दास

मनसे प्रमुख श्री राज साहेब ठाकरे से मिले हनुमानगढ़ी के प्रमुख महंत श्री राजू दास

मनसे प्रमुख श्री राज साहेब ठाकरे से मिले हनुमानगढ़ी के प्रमुख महंत श्री राजू दास

* संवाददाता

        मुंबई : हनुमानगढ़ी अयोध्या के प्रमुख महंत श्री राजू दास ने मनसे प्रमुख श्री राज साहेब ठाकरे से मिलकर हिंदुत्व पर विस्तार से चर्चा की।    

      अमरावती,महाराष्ट्र के विधायक रवि राणा और राष्ट्रीय परशुराम सेना के राष्ट्रीय संरक्षक तथा युवा समाजसेवी अरविंद उपाध्याय के साथ श्री ठाकरे के आवास पर पहुंचे महंत श्री राजू दास ने कहा कि राज ठाकरे हिंदुत्व के सजग प्रहरी हैं।

श्री ठाकरे ने महंत जी का अभिनंदन करके आशीर्वाद प्राप्त किया। महंत श्री राजू दास ने उन्हें अयोध्या आने का निमंत्रण दिया।