कांदिवली न्यू लिंक रोड की नई पानी की पाइप लाइन के कार्य का पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने किया निरीक्षण

कांदिवली न्यू लिंक रोड की नई पानी की पाइप लाइन के कार्य का पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने किया निरीक्षण

कांदिवली न्यू लिंक रोड की नई पानी की पाइप लाइन के कार्य का पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने किया निरीक्षण


* संवाददाता


          कांदिवली  : कांदिवली वेस्ट स्थित न्यू लिंक रोड की 48 ईंच की नयी पानी की पाईप से 18ईंच की पाईप निकालकर उसे भविष्य में गोसालिया रोड के 12 ईंच के पानी की पाइप से जोड़ने के काम का वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने स्पॉट निरीक्षण किया।

   श्री यादव की इस स्पॉट विजिट के दौरान महानगरपालिका जल विभाग और सड़क विभाग के वरिष्ठ अधिकारी वहां उपस्थित रहे। 

   पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने हर हाल में इस रविवार तक काम खत्म कर तथा रास्ते को व्यवस्थित कर अवरूद्ध आवागमन व्यवस्थित करने के बारे में अधिकारियों से चर्चा भी की तथा आवश्यक निर्देश दिए।