जरूरतमंद बालक की शिक्षा में मदद के लिए राजस्थान बाल आयोग  अध्यक्ष से अनुरोध किया गया ...

जरूरतमंद बालक की शिक्षा में मदद के लिए राजस्थान बाल आयोग  अध्यक्ष से अनुरोध किया गया ...

जरूरतमंद बालक की शिक्षा में मदद के लिए राजस्थान बाल आयोग  अध्यक्ष से अनुरोध किया गया ...

_प्रतापसिंह राजपुरोहित राजस्थान बाल आयोग अध्यक्ष से मिले


* जोधपुर संवाददाता

      जोधपुर : जोधपुर में राजस्थान बाल आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल से मुलाकात कर राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के प्रताप सिंह राजपुरोहित ने 16 वर्षीय  जरुरतमंद बालक भरत की शिक्षा दीक्षा में मदद दिलाने का अनुरोध किया है।

   सूत्रों के अनुसार बालक भरत के पिता की कोराना के दौरान मृत्यु हो चुकी है एवं उसकी माता ने दूसरा विवाह कर लिया है। उसकी शिक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे उसके दादा- दादी भी कैंसर व ब्रेन ट्यूमर जैसी भयंकर बीमारी से पीड़ित हैं ।

 राजीव नगर विधानसभा के क्षेत्र सरदारपुरा का निवासी इसी भरत  की सहायता के लिए श्री राजपुरोहित ने राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग एवं बाल आयोग से मदद के संबंध में निवेदन किया। उन्होंने दसवीं कक्षा तक शिक्षित भरत की आगामी शिक्षा का खर्चा उठाने का अनुरोध किया है ।
इस पर श्रीमती संगीता बेनीवाल ने श्री राजपुरोहित को आश्वस्त किया कि वे समाज कल्याण विभाग व माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अनुरोध करेंगी और इस संबंध में आवश्यक सहायता की जाएगी।