दहिसर की ग्राम दैवत माता श्री गावदेवी पारंपरिक वार्षिकोत्सव का भव्य और दिव्य आयोजन हुआ ...

दहिसर की ग्राम दैवत माता श्री गावदेवी पारंपरिक वार्षिकोत्सव का भव्य और दिव्य आयोजन हुआ ...

 दहिसर की ग्राम दैवत माता श्री गावदेवी पारंपरिक वार्षिकोत्सव का भव्य और दिव्य आयोजन हुआ ...
_ भाजपा विधायक मनीषा ताई चौधरी और पूर्व नगरसेवक जगदीश ओझा रहे उपस्थित

* अमित मिश्रा

      दहिसर : श्री गावदेवी प्रसादिक ट्रस्ट, दहिसर द्वारा भव्य और दिव्य रूप से वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।  इस पारंपरिक श्री गावदेवी वार्षिकोत्सव आयोजन में दहिसर की लोकप्रिय भाजपा विधायक मनीषाताई चौधरी तथा वार्ड क्रमांक 2 के पूर्व नगरसेवक जगदीश करुणाशंकर ओझा सहित अनेकों भाजपा नेता , कार्यकर्ता और भारी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। इन दोनों भाजपा नेताओं ने देवी गावदवी के दर्शन किए।

   इस अवसर पर श्री गावदेवी प्रसादिक ट्रस्ट के सचिव विवेक भोईर , भाजपा महिला मोर्चा तथा युवा मोर्चा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं श्री गावदेवी प्रसादिक ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी व सदस्य भी  उपस्थित रहे।