शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे "उत्तर भारतीय समाज गौरव सम्मान" से सम्मानित हुए ...

शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे "उत्तर भारतीय समाज गौरव सम्मान" से सम्मानित हुए ...

शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे   "उत्तर भारतीय समाज गौरव सम्मान " से सम्मानित हुए ...

* संवाददाता

       ठाणे : शिवसेना राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा प्रसिद्ध समाजसेवक शैलेश पांडे को लोकप्रिय सांसद श्री राजन विचारे (अध्यक्ष:आनंद चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा) द्वारा 'उत्तर भारतीय समाज गौरव सम्मान' से सम्मानित किया गया। शुक्रवार 24 मार्च को स्वर्गीय धर्मवीर आनंद दिघे मैदान, ठाणे में धर्मवीर स्व.आनंद दिघे जी की बनायी गई संस्था आनंद चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया।

     बता दें कि कार्यसम्राट सांसद राजन विचारे पिछले ३० वर्षों से चैत्र नवरात्रि में इसी प्रकार का भव्य और विशाल कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में जो भी समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करते हैं उनको  उत्तर भारतीय समाजगौरव सम्मान किया जाता है। इसी कार्यक्रम में समाजसेवक और शिवसेना राष्ट्रीय पक्ष प्रवक्ता-शैलेश पांडे  को उत्तर भारतीय समाजगौरव सम्मान से सन्मानित किया गया। सांसद  राजन विचारे ने शैलेश पांडे को शॉल, श्रीफल और स्मृतिचिन्ह प्रदान किया।

      सम्मानमूर्ति शैलेश पांडे ने आयोजन समिति एवं सांसद राजन विचारे का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रतिष्ठित सम्मान से समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने मे मनोबल बढ़ाने एवं अत्यधिक जिम्मेदारी से कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।
       शैलेश एल. पांडे (Bcom ,MA ) विद्यार्थी जीवन से पिछले 30 वर्षों से समाजसेवा एवं राजनीति मे सक्रिय हैं।कई वर्षो से राष्ट्रीय न्यूज़ चैनलों पर शिवसेना प्रवक्ता के रुप मे लाइव डिबेट कर मुखरता एवं बेबाकी से अपनी पार्टी की भूमिका रखते हैं। उनकी धर्मपत्नी स्नेहा शैलेश पांडे 2007 से मिरा भाईंदर महानगर पालिका की नगरसेविका हैं। शैलेश पांडे  गरीबों, मजदूरों, शोषितों, पीडितों एवं आम नागरिकों के हित मे कई  जनांदोलन भी कर चुके हैं । जरूरतमंदों को न्याय दिलाने के लिए वे सतत संघर्षशील रहते हैं। वे उत्तर भारतीय समाज के सर्वमान्य नेता के रूप में जाने जाते हैं।

 शैलेश पांडे  इसके साथ ही राष्ट्रीय प्रवक्ता: श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण न्यास अयोध्या जी, अध्यक्ष: महाराष्ट्र  स्टील उद्योग एसोसिएशन , मुख्य संयोजक: उत्तर भारतीय समन्वय समिति अध्यक्ष: संकल्प राष्ट्रसेवा ट्रस्ट, संकल्प रिक्षा संघटना, महासचिव श्री महाराणा प्रताप एकता मंच, राष्ट्रीय मज़दूर यूनियन 
एडिटर इन  चीफ़: राष्ट्रवाद न्यूज़, मैनेजिंग डायरेक्टर: राष्ट्रवाद मीडिया हाउस, कुलदेवी एंटरप्राइजेस , कवि , पत्रकार, सोश्यल एक्टिविस्ट और प्रखर देशभक्त वक्ता भी हैं।