समग्र सावरकर दर्शन कार्यक्रम में सांसद श्री गोपाल शेट्टी की विशिष्ट उपस्थिति

समग्र सावरकर दर्शन कार्यक्रम में सांसद श्री गोपाल शेट्टी की विशिष्ट उपस्थिति

समग्र सावरकर दर्शन कार्यक्रम में सांसद श्री गोपाल शेट्टी की विशिष्ट उपस्थिति

* अमित मिश्रा 

   ख्यातनाम संस्था सहयोग सेवा प्रतिष्ठान ने 'समग्र सावरकर दर्शन कार्यक्रम ' का आयोजन किया । कार्यक्रम में उत्तर मुंबई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए।

  स्वातंत्र्य वीर सावरकर देश के महान सपूत व स्वतंत्रता सेनानी थे। महाराष्ट्र के वीर सावरकर ने ब्रिटिश सरकार से लोहा लिया और काला पानी की सजा पाने पर असीमित यातनाओं को भी सहा। बंदी के रूप में जहाज से समुद्र में कूदने वाले साहसिक सावरकर पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं।

    इस अवसर पर सांसद श्री शेट्टी ने अपने ओजपूर्ण भाषण में वीर सावरकर जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने वीर सावरकर जी के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का  उपस्थित जन-समुदाय से आह्वान किया।

    सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने अपने ओजस्वी भाषण में  वीर सावरकर जैसे परम वीर की गौरवशाली गाथा लोगों तक पहुंचाकर, उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने को प्रेरित भी  किया। सांसद श्री शेट्टी ने वीर सावरकर जैसे महान देशभक्त से सीख लेकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने व भारतवर्ष की गरिमा को और भी दैदीप्यमान व परम् आलोकित करने का उपस्थित लोगों से आह्वान किया।

     बता दें कि उत्तर मुंबई भाजपा सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने बोरीवली पश्चिम में विशाल सावरकर उद्यान निर्माण करवाकर वहां सावरकर जी की भव्य प्रतिमा स्थापित की है और प्रतिवर्ष स्वातंत्र्य वीर सावरकर व्याख्यान भी वे आयोजित करते हैं। उन्हीं के पदचिन्हों पर चल भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश खनकर ने सहयोग प्रतिष्ठान के अंतर्गत बोरीवली पूर्व के स्वातंत्र्यवीर सावरकर नगर में समग्र सावरकर दर्शन का व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया था। । एक अत्यंत सुंदर आयोजन के लिए सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने उनका  अभिनंदन किया।

    इस समग्र सावरकर दर्शन कार्यक्रम में  सिनेमा, नाटक व दूरदर्शन के प्रसिद्ध अभिनेता तथा सावरकर अभ्यासक प्रखर वक्ता श्री शरद पोंक्षे भी उपस्थित थे। उन्होंने सभी सावरकर प्रेमी नागरिकों को सावरकर जी के जीवन चरित्र से अवगत कराया।

   इस गरिमामय आयोजन में सांसद श्री गोपाल शेट्टी के अलावा अभिनेता शरद पोंक्षे, श्रीकांत पांडे, प्रकाश दरेकर, नरेंद्र सावंत, मोतीभाई देसाई, बाबा सिंह, युनुस खान, श्री भोसले व रश्मि भोसले आदि मान्यवर उपस्थित थे।