MyBmc के स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षयरोग की मुफ्त जांच की गई ...

MyBmc के स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षयरोग की मुफ्त जांच की गई ...

MyBmc के स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षयरोग की मुफ्त जांच की गई ...

* संवाददाता

       मुंबई: महानगर में बढ़ते प्रदूषण के कारण बढ़ रही बिमारियों से बचने हेतु लाइटन इंडिया कांट्रैक्ट प्राइवेट लिमिटेड के मजदूरों एवं कामगारों हेतु जी-दक्षिण विभाग सासमीरा स्वास्थ्य केंद्र (क्षयरोग विभाग) एवं बीडीडी चाल वरली क्षयरोग विभाग द्वारा मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया।उक्त शिविर का आयोजन स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेन्द्र वी. मोहिते एवं डॉ प्रियंका भोये के मार्गदर्शन तथा सं.नि.निरिक्षक एस.बी.मोरे व सं.नि. अन्वेषक विनय कुमार शर्मा के संयोजन में किया गया।

   यह आयोजन लाइटन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेश कुमार,एच एस सी हेड लाइटन दिवाकर भौमिक,सी एम ओ डाक्टर राहुल डाबरी,सेफ्टी मैनेजर रिचार्ड बोवैस,सहायक औषधि चिकित्सक डॉ नीरज यादव,सहायक सेफ्टी तारीकमुस्क अंसारी ने किया। स्वास्थ्य केंद्र सहयोगियों में सुजीत सोनावने (टीबी सुपरवाइजर),प्रमोद जाधव बीडीडी चाल क्षयरोग सहायक,कडू चंदू सासमीरा केंद्र क्षयरोग सहायक,अमृता मुले,दीक्षिता शिंदे (क्ष-किरण टेक्नीशियन) एवं सहायक शाहिद शेख प्रमुख रुप से उपस्थित होकर सभी को लाभान्वित किया।