जौनपुर में भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान अंतर्गत हुआ प्रबुद्ध सम्मेलन

जौनपुर में भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान अंतर्गत हुआ प्रबुद्ध सम्मेलन

जौनपुर में भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान अंतर्गत हुआ प्रबुद्ध सम्मेलन

_समर्पित कार्यकर्ता और जनता का आशीर्वाद, मोदी सरकार की ताकत– मोती सिंह

* जौनपुर संवाददाता

           जौनपुर :  "पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता तथा जनता का आशीर्वाद मोदी सरकार की सबसे बड़ी ताकत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल का कार्यकाल बेमिसाल रहा है। यदि उनके जन समर्पित और राष्ट्र समर्पित कार्यों को लिखा जाए तो यह मोटा ग्रंथ तैयार हो सकता है" भारतीय जनता पार्टी जौनपुर द्वारा आज सल्तनत बहादुर महाविद्यालय बदलापुर के सभागार कक्ष में, मोदी सरकार के शानदार   9 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में, देश में 30 मई से 30 जून तक चल रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन के प्रमुख अतिथि के रूप में बोलते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने उपरोक्त बातें कही।

   उन्होंने आगे कहा कि कार्यकर्ताओं की ताकत पार्टी की असली ताकत है इसलिए कार्यकर्ताओं की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए। 

   कार्यक्रम के संयोजक तथा स्थानीय विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में बीजेपी उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर जीत का परचम लहराएगी। मोदी सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों को मिल रही जन सुविधाओं के कारण लोग तेजी से बीजेपी के पक्ष में खड़े होते दिखाई दे रहे हैं।

  विधायक श्री मिश्र ने आगे कहा कि बदलापुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी को मिली जीत इसी का परिचायक है।

   कार्यक्रम को जिला प्रभारी बृजेश राय,बेचन पांडे, सिंघानिया आदि ने भी संबोधित किया।

   इस आयोजन में सम्मानित अतिथियों के रूप में जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, प्रबंधक ओमप्रकाश सिंह, प्रबंधक श्याम सिंह , पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुनील तिवारी ने किया।

  प्रबुद्ध सम्मेलन में उपस्थित प्रमुख लोगों में ब्लाक प्रमुख विनय कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव, युवा नेता शिव बाबा,हर्षु पाठक, मिथिलेश सिंह, डॉ श्रीपाल पांडे, प्रबंधक सुभाष दुबे, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, पत्रकार सुनील चौबे, पत्रकार महेंद्र दुबे, मयाशंकर तिवारी ,संजय तिवारी ,पुष्यमित्र दुबे, बटुक तिवारी आदि का समावेश रहा।