भारत में गुणवत्ता शिक्षा 2024 पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सांसद गोपाल शेट्टी सम्मानित

भारत में गुणवत्ता शिक्षा 2024 पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सांसद गोपाल शेट्टी सम्मानित

भारत में गुणवत्ता शिक्षा 2024 पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सांसद गोपाल शेट्टी सम्मानित

- श्रीलंका के शिक्षा मंत्री अरुणाचलम अरविंद कुमार और प्रिंसिपल शबनम शेख ने किया सम्मानित


* अमित मिश्रा

       मालाड ( मुंबई )  :  मालाड के गायकवाड़ नगर, मालवणी स्थित माइलस्टोन इंटरनेशनल स्कूल में भारत में गुणवत्ता शिक्षा ( Quality Education) 2024 अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह प्रख्यात स्कूल इस सम्मेलन का होस्टिंग पार्टनर भी है।

  सम्मेलन में भाग लेने वालों में श्रीलंकाई मंत्री, भारतीय मंत्री, कई विशिष्ट अतिथि, शिक्षक, प्राचार्य और दुनिया भर के प्रतिनिधि शामिल हुए।  सम्मेलन का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रथाओं, शोध निष्कर्षों, दक्षताओं, नेटवर्किंग और उत्कृष्टता की मान्यता के आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाना है।

  इस सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी को श्रीलंका के शिक्षा मंत्री अरुणाचलम अरविंद कुमार तथा स्कूल की प्रिंसिपल शबनम शेख ने सम्मानित किया।

  इस अवसर पर  सांसद गोपाल शेट्टी के साथ प्रख्यात समाजसेवी डॉक्टर योगेश दूबे, भूषण वाडे, स्कूल के सभी शिक्षक गण और शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।