महिला उन्नति संस्था ने नोएडा के जरूरतमंदों में बांटी खुशियां 

महिला उन्नति संस्था ने नोएडा के जरूरतमंदों में बांटी खुशियां 

 महिला उन्नति संस्था ने नोएडा के जरूरतमंदों  में बांटी खुशियां 
_ सभी को दिया नव वर्ष का उपहार

* संवाददाता

        नोएडा : महिला उन्नति संस्था  (भारत) के पदाधिकारियों एवम् कार्यकर्ताओं ने जिला गौतम बुद्ध नगर , नोएडा महानगर  के सेक्टर 44, 45 और 46 की झुग्गियों में जाकर जरूरतमंद बच्चों और  महिलाओं को उनके उपयोग की वस्तुएं उपहार में देकर खुशियां बांटते हुए नव-वर्ष का स्वागत किया।

    संस्था की जिला अध्यक्ष रेणूबाला शर्मा तथा उनकी टीम ने सभी को  उपहार देने के साथ-साथ नव- वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं ।
    संस्था ने कोरोना महामारी के पुन: भारत में दस्तक देने को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी । सभी से मास्क लगाने और कोरोना नियमों का पालन करने का आग्रह करते हुए सबको जागरूक किया।
   कुसुम पथरिया ने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए उन्हें शिक्षा जारी रखने के लिए प्रेरित किया।

  समाजसेविका और लेखिका कविता सिंह ने बच्चों को साफ- सफाई के बारे में विस्तार से बताते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने को कहा। 
    कविता सिंह के अनुसार नव- वर्ष के अवसर पर सभी को नाश्ते की सामग्री, फल, गरम शॉल, गरम टोपी और  जुराबों आदि कपड़ों का वितरण इस अवसर पर किया गया । इसके साथ ही बजुर्ग महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।
   आज महिला उन्नति संस्था द्वारा आयोजित  इस उपक्रम में रेणुबाला शर्मा, कुसुम पथरिया, उमा जैसवाल, मीना गौतम ,कविता सिंह तथा अन्य पदाधिकारियों का सहयोग उल्लेखनीय है ।