वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी की सीरीज़ 'द जर्नी ऑफ इंडिया' के लिए प्रस्तुत की गईं अमिताभ बच्चन सहित अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां

वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी की सीरीज़ 'द जर्नी ऑफ इंडिया' के लिए प्रस्तुत की गईं अमिताभ बच्चन सहित अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां

वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी की सीरीज़ 'द जर्नी ऑफ इंडिया' के लिए प्रस्तुत की गईं अमिताभ बच्चन सहित अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां

_ आनंद महिंद्रा, काजोल, करण जौहर, राणा दग्गुबाती, ए. आर. रहमान, नंदन निलेकणी और नैना लाल किदवई के भी नाम उल्लेखनीय

• इस सीरीज़ का प्रीमियर 10 अक्टूबर को सिर्फ डिस्कवरी प्लस और भारत में मौजूद डिस्कवरी नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा 

• भारत में डिस्कवरी चैनल और डिस्कवरी प्लस ऐप पर इंग्लिश, बंगाली, हिंदी, तमिल, तेलुगू , मलयालम, कन्नड़, असमिया उड़िया, मराठी, पंजाबी और गुजराती समेत 12 भाषाओं में इसका प्रीमियर उपलब्ध होगा

* बॉलीवुड रिपोर्टर

            वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ने आज उन सम्मानित हस्तियों को प्रस्तुत किया, जो द जर्नी ऑफ इंडिया के शानदार कलाकारों में शामिल हैं। 6 एपिसोड्स की सीरीज़ द जर्नी ऑफ इंडिया भारत की आज़ादी के 75 वर्षों के उपलक्ष में प्रस्तुत की जा रही है। अमिताभ बच्चन के द्वारा होस्ट की जाने वाली इस सीरीज़ के हर एपिसोड में एक प्रमुख आवाज़ शामिल होगी, जो एक राष्ट्र के रूप में संबंधित क्षेत्र में भारत के विकास को दर्शाएगी। इसमें वैश्विक फिल्म निर्माण में क्रांति लाने वाली कहानियों पर रोशनी डालते हुए अभिनेत्री काजोल दर्शकों को बॉलीवुड की शानदार विरासत के सफर पर ले जाएंगी, जहां बैकड्रॉप में एक असली फिल्म सेट होगा। संरक्षणवादी एवं बाहुबली फेम एक्टर राणा दग्गुबाती, भारतीय लेखिका एवं वन्य प्राणी संरक्षक लतिका नाथ के साथ स्थिरता और संरक्षण के क्षेत्र में भारत के सफल प्रयासों को सामने लाएंगे। मशहूर भारतीय लेखक अमीश त्रिपाठी भारत में धर्मों की विविधता उजागर करेंगे, और मिशेलिन स्टार शेफ विकास खन्ना भारतीय खानपान का ज़ायका पेश करेंगे और अपनी जड़ों से लेकर दुनिया भर के खानपान पर इसके प्रभाव के बारे में बताएंगे।

    वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के लिए द जर्नी ऑफ इंडिया का निर्माण ब्लैक आइरिस किया है, जिसमें जाने-माने निर्देशक एस. एस. राजामौली, मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी, ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान, दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा, सेलिब्रिटी शेफ संजीव कपूर, बैंकिंग 

     क्षेत्र की नामचीन महिला नैना लाल किदवई, जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता वाणी मूर्ति, फैशन डिज़ाइनर रितु कुमार और प्रसिद्ध आहार विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर समेत कई अन्य लोगों के योगदान शामिल हैं।

    इस साझेदारी को लेकर अपना उत्साह ज़ाहिर करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने कहा, "बॉलीवुड एक ऐसी पहेली है, जो बड़े शानदार ढंग से रचनात्मकता, नयापन और कलात्मक संवेदनशीलता के भारत के जबर्दस्त जज़्बे को समेटता है। दर्शकों के लिए एक ऐसा शो पेश करना मेरे लिए सम्मान की बात है, जिसमें भारतीय सिनेमा के समृद्ध इतिहास का जश्न मनाया जा रहा है, जो बरसों से दर्शकों की अलग-अलग पसंद को पूरा करता आ रहा है। बॉलीवुड अपनी शानदार सिनेमैटोग्राफी, टैलेंटेड एक्टर्स, यादगार धुनों और कभी ना भुलाई जाने वालीं कहानियों के लिए वैश्विक सिनेमाई मंच के लिए प्रेरणा रहा है और मुझे इस इंडस्ट्री का हिस्सा होने पर गर्व है।"

     पॉपुलर एक्टर राणा दग्गुबाती ने कहा, "द जर्नी ऑफ इंडिया भारत की सामूहिक कड़ी मेहनत और देश की अटूट इच्छाशक्ति को दर्शाता है। एक देश के रूप में स्थिरता को अपनाना और लगातार जागरूक बने रहना सराहनीय है, खास तौर पर ऐसे महत्वपूर्ण दौर में, जहां हम जलवायु परिवर्तन के संकट से गुजर रहे हैं। संरक्षण को बढ़ावा देने और पर्यावरण से जुड़े मुद्दे उजागर करने में इस नेटवर्क का योगदान बेमिसाल रहा है। ऐसे शो का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है, जो इस तरह की अद्भुत उपलब्धियों पर रोशनी डालता है।"

    द जर्नी ऑफ इंडिया का प्रीमियर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिस्कवरी प्लस पर भारत, अमेरिका, ब्रिटेन और फिलीपींस में वैश्विक स्तर पर होगा। यह भारत, जापान, सिंगापुर, फ्रांस, स्विट्ज़रलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र, ब्राज़ील, ईरान, केन्या समेत 140 से ज्यादा देशों में डिस्कवरी नेटवर्क चैनल्स पर दिखाई जाएगी।

     भारत में द जर्नी ऑफ इंडिया का प्रीमियर 10 अक्टूबर को डिस्कवरी चैनल, टीएलसी, डिस्कवरी साइंस, डिस्कवरी टर्बो और डी तमिल पर जाएगा।